बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सिम्बा का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है और रणवीर सिंह का दबंग पुलिस अफसर वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ी है जिसमे ये कहा जा रहा है की रोहित शेट्टी की सिम्बा साउथ इंडियन फिल्म टेम्पर का नक़ल है।
इस दावे में कितना सच है ये आज हम आपको बता रहे है। फिल्म सिम्बा के रिलीज़ होने से पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे की साउथ इंडियन सुपरहिट फिल्म टेम्पर का ही हिंदी वर्जन है पर ऐसा बिलकुल नहीं है।
हाँ दोनों फिल्म की कहानी की आत्मा एक ही है, दोनों ही फ़िल्में एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर पर आधारित है जो बाद में अच्छा इंसान बन जाता है और बुराई को खत्म करता था।
फिल्म टेम्पर में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने दया नाम के पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है वहीँ फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह ने संग्राम भालेराव का किरदार निभाया है। दोनों की कहानी मिलती जुलती है , दोनों किरदार अनाथ होते है और पुलिस की पावर देखकर पुलिस अफसर बनने की ठान लेते है।
रोहित शेट्टी ने फिल्म सिम्बा के सभी किरदारों को टेम्पर के किरदारों से अलग बनाया है और थीम एक जैसी होने के बावजूद ये फ़िल्में एक दुसरे से मेल खाती नहीं दिखती।
फिल्म टेम्पर में जहाँ मुख्य किरदार दया काफी हिंसक दिखाया गया है वही सिम्बा के किरदार चुलबुला और प्यारा लगता है। फिल्म टेम्पर में किरदार दया के पास हर चीज का इलाज ताकत और हिंसा है वहीँ सिम्बा ग्रे शेड और नेगेटिव किरदार होने के बावजूद दिल छू लेता है।
फिल्म टेम्पर के किसी भी सीन को सिम्बा में इस्तेमाल नहीं किया गया है और सिम्बा में रणवीर और सारा अली खान का लव एंगल जैसा भी टेम्पर में नहीं दिखता। अजय देवगन की एंट्री और क्लाइमेक्स सीन सिम्बा के लिए ख़ास लिखे गए है।
कुल मिलकर फिल्म सिम्बा फिल्म टेम्पर से काफी अलग है और इसी वजह से ये उत्तर भारतीय दर्शकों को लुभाने में बेहद कामयाब हो रही है। रणवीर का परफॉरमेंस बेहद शानदार रहा है और रोहित शेट्टी ने एक बार फिर साबित किया है की वो कामयाबी की मिसाल है।
अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी में कंगना रनौत बेहद हॉट एंड ग्लैमरस ड्रेस में कुछ यूँ दिखी
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2TiCgXP
No comments:
Post a Comment