Monday, December 31, 2018

सरकार और BJP झूठ गढ़ने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही हैं : एके एंटनी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को कहा कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने किसी भी रक्षा सौदे में कभी किसी तरह का दखल नहीं दिया था। उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बीजेपी पर झूठ गढ़ने का आरोप भी लगाया।

संप्रग सरकार में रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी ने कहा, ‘‘सरकार और बीजेपी झूठ गढ़ने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किसी रक्षा सौदे में कभी दखल नहीं दिया।’’ उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब राफेल और अगस्ता वेस्टलैंड मामलों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर लगातार हमले कर रही हैं।

एके एंटनी के बयान पर रक्षा मंत्री का पलटवार, कहा- एचएएल के साथ डील क्यों नहीं हो सकी, जवाब दे यूपीए

Augusta Westland

कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड और उसके मालिकों को संरक्षण देने का काम किया है। दूसरी तरफ, बीजेपी का आरोप है कि अगस्ता मामले का कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को बचाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी ने यह भी सवाल किया कि कांग्रेस अगस्ता मामले की जांच से डर क्यों रही है?



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2F01pDw

No comments:

Post a Comment