बहादुरगढ़ : केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयास से बहादुरगढ़ क्षेत्र में हो रही वाणिज्यिक गतिविधियों के परिणामस्वरूप आर्थिक हब के रूप में बहादुरगढ़ विकसित होगा। आमजन की सहभागिता और वर्तमान सरकार की कार्यकुशलता से ही आज विकासात्मक परिवर्तन नजर आ रहा है।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंह रविवार को शहर के सैक्टर दो स्थित ब्रह्म समाज सेवा समिति, धर्मशाला की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नरेश कौशिक ने की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि करीब चार दशकों से उपेक्षित बहादुरगढ़ क्षेत्र में विकासात्मक बदलाव लाने का काम किया है।
पूर्व सरकारों ने महज वोट की राजनीति की और विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जबकि वर्तमान सरकार की ओर से समान विकास की विचारधारा के साथ काम करते हुए महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाया है। गुरुग्राम व फरीदाबाद के बाद बहादुरगढ़ की भी विकास में भागीदारी रहे इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहे हैं।
उन्होंने ब्रह्म समाज सेवा समिति को 20 लाख रूपए आर्थिक सहयोग के रूप में देने की घोषणा की। साथ ही शहर में बनने वाली राव तुलाराम धर्मशाला के लिए 11 लाख रूपए तथा गांव नूना माजरा स्थित गौशाला के लिए भी 11 लाख रूपए का आर्थिक सहयोग दिए जाने की घोषणा की।
ये रहे मौजूद : इस मौके पर एडीसी सुशील सारवान, डीएसपी भगतराम, ब्रह्म समाज सेवा समिति प्रधान प्रदीप कौशिक, संरक्षक कैप्टन हरि राम, उप सचिव राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मुदगिल, देवेंद्र शर्मा, युद्धवीर भारद्वाज, पालेराम शर्मा, दिनेश शेखावत, अनिल खत्री, बंटी सौलधा, जगशेर कादियान एडवोकेट, सतबीर सरपंच बालौर सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
– प्रेम शर्मा
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2EXDIuP
No comments:
Post a Comment