रुद्रपुर : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे ही लेक पैराडाइज का दौरा करके नीबू, सन्नी, गुड़ चाय पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया। दोपहर में रावत ने टी पार्टी की, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने चाय की चुस्कियों का स्वाद लिया। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने रुद्रपुर वालों के लिए खास टी पार्टी का न्यौता दिया था, जो लेक पैराडाइज में आयोजित हुई।
वैसे तो इस टी पार्टी का उद्देश्य उत्तराखंड के मौसमी फलों का प्रचार प्रसार बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस टी पार्टी के अलग मायने भी निकाले जा रहे हैं। रविवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री रावत लेक पैराडाइज पहुंचे तथा वहां तैयारियों का जायजा लेकर चले गए।
यहां बता दें कि रावत लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अपनी इसी तैयारी के चलते वह इस लोकसभा क्षेत्र में ज्यादा वक्त दे रहे हैं। यही नहीं हरिद्वार में भी उनकी खासी सक्रियता है। माना जा रहा है कि वह दोनों में से किसी एक लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत पुन: लेक पैराडाइज पहुंचे, जहां काफी संख्या में लोग एकत्रित थे। उन्होंने लोगों के साथ नीबू, सन्नी गुड़ चाय पार्टी का स्वाद लिया।
इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष सुशील गावा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, नंदलाल, हिमांशु गाबा आदि मौजूद थे।
– सुरेंद्र तनेजा
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2R3j57Z
No comments:
Post a Comment