करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल शहर में अब बरसाती पानी के ठहराव की समस्या नहीं रहेगी। पूरे शहर की सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। मुगल कैनाल के विस्तारीकरण का कार्य प्रगति से चल रहा है। शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जाएगा और जहां पर मुगल कैनाल में गंदे पानी का ठहराव है। उसके लिए गंजोगढ़ी गांव के पास ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर, उसको शीघ्र ही दुरूस्त किया जाएगा। करनाल के लोगों को आगामी 5 जनवरी को पश्चिमी बाईपास सुपुर्द किया जाएगा।
इसके बनने से शहर में भीड़भाड़ कम होगी और शीघ्र ही शहर के दूसरी तरफ भी बाईपास बनाया जाएगा। शहर को जोड़ने वाली सभी सडक़ों का सुधारीकरण व विस्तारीकरण किया जा रहा है। साथ ही हाईवे की सभी सडक़ों पर काम चल रहा है, जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मशीनों की काफी कमी थी। उसको पूरा कर दिया गया है। कल्पना चावला के डॉक्टर से जानकारी ली है कि एक मशीन की कमी है।
उसको भी कुछ ही समय के बाद उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा की दिक्कत नहीं होगी, इसके लिए और भी आगे बढ़ते हुए कुटेल गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मेडिकल विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है और इस पर भवन निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है। अगले वर्ष इस विश्वविद्यालय में कुछ कोर्सो के लिए कक्षाएं लगनी आरम्भ हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के लिए जीटी रोड़ से रास्ता लिया गया है ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो, जल्दी ही इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए हवाई पट्टी रन-वे का विस्तारीकरण किया जाएगा, इसके लिए जमीन ली जा रही है। जल्दी ही इस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 वर्ष पहले के नई अनाज मंडी की दुकानों के मामले लम्बित पड़े थे।
जिससे व्यापारी व आढ़ती काफी दिक्कत में थे। उनको भी शीघ्र ठीक किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि करनाल के कपड़ा व्यापारी चाहे तो वह एचआईएसडीसी की जमीन में नई कपड़ा मार्किट बनवाने के लिए जमीन देने को तैयार है। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पटेल मार्किट के प्रधान योगेश भुगड़ा, विनोद मनोचा, हरीश कुमार, सुनील चावला ,राकेश नागपाल व कृष्ण तनेजा ने मुख्यमंत्री का बुक्के देकर स्वागत किया। इस अवसर पर एसडी आदर्श के विद्यार्थियों ने स्वागत व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।
इस मौके पर असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा, भाजपा नेता अशोक सुखीजा, जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
– हरीश चावला
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2EYHK6X
No comments:
Post a Comment