Sunday, December 30, 2018

भारतीय मित्र पार्टी ने निकाला प्राइवेट स्कूलों के मनमानी के खिलाफ जुलूस

पटना : भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने प्राइवेट स्कूल की मनमानी के खिलाफ हल्ला बोल एक जुलूस कारगिल चौक से डाक बंगला चौराहा तक निकाला। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था की जो दुर्दशा है सरकारी स्क्ूलों की अच्छी शिक्षा नहीं मिलने के कारण जनता अपनेन बच्चों का रूख प्राइवेट स्कूल की ओर करते हैं।

प्राइवेट स्कूल वालों की मनमानी आज इस कदर हो चुकी है कि हर साल क्लास बदलने के नाम पर उन्हें अच्छी खासी डोनेशन चाहिए। उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी क्लास बदलने के नाम पर अच्छी खासी रकम वसूलते हैं फिर वह कहते हैं कि आप डे्रस उनके यहां से खरीदो कॉपी -किताबें, जूता मोजा सारा चीज वह बेचने का काम करते हैं। बेचने तक तो सही है लेकिन उनकी मोटी रकम जो ली जाती है यह गलत है।

जो सामान बाजार में 50 रुपये का कोई कॉपी है तो उनके हयां 200 का मिलता है डे्रस 3000 हजार रुपये का मिलता है। वहीं डे्रस आप बाजार में खरीदें तो 500 रुपये में उपलब्ध है। इससे आज हर परिवार परेशान है उनकी रोजमर्रा की जिन्दगी में बहुत सारी परेशानियां है इसी को देखते हुए भारतीय मित्र पार्टी ने इन प्राइवेट स्कूल की मनमानी के खिलाफ हमलोगों ने यह शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला है। अगर सरकार इन प्राइवेट स्कूल वालों की मनमानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करतीहै तो यह आन्दोलन और तेजीसे बढ़ेगा।।

मैं सरकार से पूछना चाहता हॅू कि आप लोग वह दिन याद करो जब चुनाव में जाते हो और जनता से क्या बाते करते हो और जीतने के बाद आपलोग क्या काम करते हो और मंत्रालय का क्या काम होता है। शिक्षा मंत्री किस लिए बनाये गये हैं क्या स्क्ूल माफियाओं को बढ़ावा देने के लिए, अगर नहीं संभलता तो आप इस्तीफा दे दें और डीएम साहब क्या उनका दायित्व सिर्फ गर्मियों की छूट्टी तय करने और ठंड की छूट्टी तय करने के लिए होता है।

उन्होंने कहा कि 25 प्रतिशत गरीब घर के बच्चों को एडमिशन मुफ्त में देने का प्रावधान है लेकिन ऐसा प्राइवेट स्कूल वाले नहीं करते तो यह मंत्री सब क्या करते हैं। डीएम साहब क्या करते हैं यह बहुत शर्मनाक है कि आज देश के नेता अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं और जो सरकारी पदाधिकारी हैं यदि राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में इन्हें भुगतना होगा। जुलूस में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत कुमार, महिला सेल की अध्यक्षा बीना देवी, पटना जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव, बिहारी लाल, अनिल राजवद्र्धन, राजेश कुमार महतो, गोपाल कुमार तिवारी, मोहम्मद रिजवान समेत सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2Vkf25r

No comments:

Post a Comment