Monday, December 31, 2018

राज्यसभा में गतिरोध जारी, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली : कावेरी नदी पर बांध के निर्माण का विरोध कर रहे अन्नाद्रमुक सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने सदन को जानेमाने फिल्मकार एवं राज्सभा के पूर्व सदस्य मृणाल सेन के निधन की जानकारी दी।

सदस्यों ने सेन के सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हरिवंश ने सदन को सूचित किया कि अपने परिवार में एक सदस्य का निधन हो जाने के कारण सभापति एम.वेंकैया नायडू अपने पैतृक स्थान गए हैं और उन्होंने इसकी सूचना सदन के वरिष्ठ सदस्यों को दे दी थी।

उप-सभापति ने इसके बाद सदन के पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखवाए। इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सुबह हुई बैठक में आम राय बनी कि मंगलवार यानी एक जनवरी को नववर्ष के अवसर पर सदन में अवकाश रखा जाए। सरकार इस अवकाश के लिए तैयार है, लेकिन उम्मीद है कि सदन की शेष पांच दिन की कार्यवाही सुचारू तरीके से चलेगी। इस पर हरिवंश ने सदस्यों की राय मांगी और सदन ने इस पर अपनी सहमति जताई।

new year

आज राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक विधेयक, कांग्रेस तथा अन्य करेंगे विरोध

उपसभापति ने सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक जनवरी को अवकाश तो मंजूर हो गया लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आज सदन में कामकाज सुचारू तरीके से चलेगा। उनकी इस टिप्पणी के बीच ही अन्नाद्रमुक के सदस्य आसन के निकट आ गए और कावेरी मुद्दे पर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच ही उपसभापति ने शून्यकाल के तहत सदस्यों को अपने अपने मुद्दे उठाने को कहा।

एक सदस्य ने अपना मुद्दा उठाने का प्रयास भी किया लेकिन सदन में शोर के कारण उनकी बात ठीक से सुनी नहीं जा सकी। सदन में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह साफ कर देना चाहते हैं कि सदन में हंगामे के लिए उनकी पार्टी या विपक्ष जिम्मेदार नहीं है, इसलिए हंगामे का ठीकरा उनकी पार्टी पर नहीं फोड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि यह हंगामा सरकार और अन्नाद्रमुक के बीच का मामला है। उपसभापति ने सदस्यों से शांत होने और सदन की कार्यवाही चलने देने की बार बार अपील की। लेकिन इसका असर नहीं होते देख उप-सभापति ने करीब 11:15 बजे कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2R18mLd

No comments:

Post a Comment