Monday, December 31, 2018

नेताजी ने 30 दिसंबर 1943 को अंडेमान-निकोबार में फहराया था तिरंगा : धनखड़

गुरुग्राम : हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि 30 दिसंबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडेमान और निकोबार को अंग्रेजों से आजाद करवाकर वहां पर आजाद भारत का ध्वज फहराया था। कांग्रेस पार्टी और उसके शासकों ने उस बात को छिपाया।

क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि 15 अगस्त 1947 को जो उसके शासकों ने झंडा फहराया उससे पहले कोई आजाद भारत का झंडा फहराए और देश का एक हिस्सा आजाद होकर के झंडा फहरा है, इसको वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से छुपाते रहे। यह बात उन्होंने यहां निर्माणाधीन टावर ऑफ जस्टिस के पास लुईस ड्रेफस कंपनी (एलडीसी) द्वारा 40 लाख रुपए खर्च करके सीएसआर के तहत बनाए गए बागवानी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कही।

कृ़षि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि जो कुछ पहले छिपाया गया है, आज वह बात हमारे प्रधानमंत्री के प्रयासों से पब्लिक डोमेन में आ रही है। उस समय नेता जी ने शहीद और स्वराज जैसे नाम द्वीपों के रखे थे। आज रास नामक द्वीप का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर, नील द्वीप का स्वराज और हैवलॉक का शहीद द्वीप के नाम पर रखे जा रहे हैं।

किसानों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने उन्हें समझाया कि वे अपने उत्पाद की विशेषता बताकर बाजार में अच्छे भाव पा सकते हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि किसान आम जनता को बताएं कि गाजर में विटामिन ए होता है।

– सतबीर भारद्वाज



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2F1evAP

No comments:

Post a Comment