भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसके तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया और भारतीय टीम ने 37 साल बाद मेलबर्न में पहला टेस्ट मैच जीता है। इस जीत केसाथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 150 टेस्ट मैच जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है।
बता दें कि भारतीय टीम ने अपने 532वें टेस्ट में 150वीं जीत दर्ज कराई है। भारतीय टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 384 मैचों में, इंग्लैंड ने 364 मैचों में, वेस्टइंडीज ने 171 मैचों में और साउथ अफ्रीका ने 162 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की है।
इस रिकॉर्ड की बराबरी की विराट कोहली ने
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टैस्ट मैच को जीत कर ही एक नया कारनामा अपने नाम किया है। विदेशी सरजमी पर कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने 11 मैच जीते हैं और इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली के साथ ही मेलबर्न टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने और बाकी खिलाडिय़ों ने अपने कैरियर में कई कारनामे अपने नाम किए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव को छोड़ा पीछे
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मेलबर्न टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर जसप्रीत बुमराह ने भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन को दर्ज कराया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने महज 86 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह ने इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव के 8/109 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यू टेस्ट ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं। बुमराह ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैचों में 48 विकेट ले लिए हैं।
ऋषभ पंत ने यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन के खेल में नाथन लियोन को इशांत शर्मा ने आउट किया था और इनका कैच विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पकड़ा था। ऋषभ पंत ने ही मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक विकेट के पीछे 20 कैच पकड़ लिए हैं। इस कारनामे के साथ ही पंत एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकडऩे वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
बता दें कि ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी का रिकॉर्ड तोड़ा है। भारतीय टीम के इन दोनों दिग्गज खिलाडिय़ों के नाम एक टेस्ट सीरीज में 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। जिसे पंत ने तोड़ दिया है। इसके साथ ही पंत ने एक कैलेंडर ईयर में ब्रैड हैडिन के सबसे ज्यादा कैच पकडऩे के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
भारतीय टीम का पेस अटैक
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मौजूदा समय में सबसे अच्छे गेंदबाजों में आते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की तिकड़ी की बात करें तो इन्होंने विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर ईयर में 134 विकेट लिए हैं। जिसमें बुमराह के नाम 48 विकेट हैं, इशंात के नाम 40 और शमी के नाम 46 विकेट हैं। वहीं भारतीय टीम की इस तिगड़ी ने मेलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग और जोएल गार्नर की तिकड़ी का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन दिनों गेंदबाजों ने साल 1984 में विदेशी सरजमीं पर 130 विकेट लिए थे।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2R3j43V
No comments:
Post a Comment