आमिर खान और अमिताभ बच्चन की बिग बजट की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने भारत मे जिस तरह से काफी बुरा प्रदर्शन किया था। अब ऐसा लगता है कि चीन वालों ने भी इस बात को सच मानकर पहले वीकेंड में फिल्म को चीन के बॉक्स ऑफिस से लातड़ मिली।
आमिर खान वैसे तो काफी ज्यादा बार सोच समझकर फिल्मों की स्क्रिप्ट का चयन करते हैं और फिल्म में पूरी तरह से जान लगा देते हैं। ऐसे में दर्शकों को उनकी फिल्मों से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें भी होती हैं। लेकिन भारत में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने ओपनिंग डे में 52 करोड़ का बिजनेस किया।
वहीँ बात करें आमिर खान चाइना में काफी पसंदीदा भारतीय स्टार हैं। इससे पहले उनकी सारी फिल्मों को वहां काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के साथ ऐसा कुछ नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 10.67 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। वहीं इस फिल्म के आंकडे मशहूर टे्रड एनलिस्ट तरण आदर्श ने जारी किए हैं।
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को अच्छा रिस्पांस न मिलने की वजह से फिल्म को चीन में ट्रोल किया गया और कहा गया कि फिल्म को हुबहु हॉलीवुड फिल्म की तरह कॉपी किया गया है। इसके अलावा स्टोरी लाइन की भी कमी बताई गई है।
वहीं आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे बेहद शानदार कलाकारों की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डूबने से अब कोई नहीं बचा सकता है। हाल ही में आमिर खान की फिल्म को लेकर काफी हलचल मची है।
देखें ग्लोबल टाइम्स के इस ट्वीट को…
“Please never introduce such a bad movie to China again. Otherwise, the reputation of #Bollywood will be ruined in the Chinese market,” added Douban user Sangezizunxinqiang, who gave one star out of five to #AamirKhan’s new movie, #ThugsofHindostan https://t.co/V4w7mXnk2m pic.twitter.com/DoYcXU9fIi
— Global Times (@globaltimesnews) December 29, 2018
इस ट्वीट के बाद लोगों ने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और आमिर खान को किया जमकर ट्रोल…
1#
2#
3#
4#
5#
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2EY7EXV
No comments:
Post a Comment