मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार से किसानों को उनका हक देने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि किसानों को हक न मिलने पर उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। शिवराज चौहान ने रविवार की देर रात को ट्वीट कर राज्य की कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी है।
उन्होंने लिखा, ‘पूरे प्रदेश में ठंड के कारण फसलों को जो नुकसान हुआ है उसके मुआवजे के लिए मैं आवाज उठा कर संघर्ष करूंगा।’ ज्ञात हो कि राज्य के कई हिस्सों में पाला पड़ने से फसलों को नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठने लगी है।
शिवराज चौहान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि किसानों को अपने पसीने की पूरी कीमत देना हर सरकार का फर्ज है। हमारी सरकार ने सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को फसल बेचने पर 500 रुपये प्रति क्विंटल देने का कैबिनेट में फैसला लिया था और बजट में भी यह प्रावधान किया था। मेरी कांग्रेस सरकार से विनती है कि इस पर तुरंत अमल किया जाए।
मध्य प्रदेश में सरकार कौन चलाएगा? कमलनाथ या नेता : शिवराज
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2QX5r66
No comments:
Post a Comment