हल्द्वानी : महानगर में पिछले चार माह से बन्द किए गए स्लॉटर हॉउस खोले जाने को लेकर नगर आयुक्त का घेराव किया और जमकर नाराजगी जताई गई। नगर निगम द्वारा हल्द्वानी काठगोदाम बाईपास स्थित स्लॉटर हाउस संचालित किया जाता था, लेकिन नगर निगम के तानाशाही रवैये के चलते पिछले एक वर्ष से स्लॉटर हाउस का लाइसेंस जिला अभिहित अधिकारी नैनीताल द्वारा निरस्त किया जा चुका है।
इस सबके चलते 4 माह पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य के अवैध स्लॉटर हाउसों पर रोक लगा दी। इसके बाद महानगर में कुरैशी समाज के लेग बेरोजगार हो गई है और नगर निगम से लेकर ज़िला प्रशासन तक ने इस मामले की कोई परवाह नहीं की। इसके संबंध में आज सामाजिक कार्यकर्ता सरताज आलम के नेतृत्व में क्षेत्र के ज़िम्मेदार नागरिकों एवं कई पार्षदों ने नगर निगम हल्द्वानी पहुंचकर नगर आयुक्त का घेराव किया।
जल्द स्लॉटर हॉउस खोलने की मांग की साथ ही कहा कि पिछले 4 माह बीत जाने के बावजूद भी नगर निगम ने आपत्तियों का निराकरण नहीं किया और किसी भी औपचारिकता को आज तक पूरा नहीं किया, स्लॉटर हाउस में बिजली पानी का कनेक्शन तक नहीं है स्टनिंग गन और निकासी के लिए नालियों और फर्श पर टाइल्स तक की व्यवस्था नहीं है यह सब व्यवस्थाएं पूरी कराना नगर निगम की जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि 15 दिन में ये तीसरा ज्ञापन नगर आयुक्त को सौपा गया है साथ ही नगर स्वास्थ अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन भी रिसीव कराया गया है।
लेकिन इस सब के बाद भी आज तक न्यायोचित कार्रवाही नहीं की गई है और लगातार मांगों के दस्तावेजों पर धूल जमती जा रही है कमिश्नर जिलाधिकारी को भी शिकायत भेजी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त नगर निगम स्लॉटर हॉउस सम्बंधित औपचारिकता पूरी करने को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट के पांच वर्ष पूर्व आदेशों भी का खुला उल्लंघन कर रहा है इस दौरान घेराव करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता सरताज आलम, तौफीक अहमद, तसलीम अंसारी, पार्षद ज़ाकिर हुसैन, रूमी वारसी, पार्षद इमरान खान,पार्षद रईस वारसी, प्रदेश कोंग्रेस सचिव शराफत खान, एडवोकेट सईद आदिल,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री इक़बाल भारती, ज़ाहिद अंसारी, मो एजाज़ अंसारी, आसिफ हुसैन अंसारी,रईस शेरा, मो. इरशाद, हबीबुर्रहमान, इशरत अली ,समर उल इस्लाम, अरबाज़ खान, शहनवाज़ मलिक, इक़बाल अंसारी, सलमान हुसैन, अकील अंसारी, मो. दिलनवाज़, मो. इक़बाल मौजूद थे।
– संजय तलवाड़
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2BNlPMa
No comments:
Post a Comment