Monday, December 31, 2018

इस दिग्गज खिलाड़ी की सिडनी टेस्ट में हो सकती है ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ लेग स्पिनर ऑलराउंडर मार्नस लबशायन को टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरा टेस्ट मैच 137 रनों से हार गया है और वह इस सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पर्थ टेस्ट के बाद सीरीज के तीसरे और चौथे मैच में पूरी वहीं 13 सदस्य खिलाडिय़ों की टीम का ऐलान किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम में अब भारत के खिलाफ अहम चौथे मैच के लिए मार्नस को स्क्वाड में शामिल कर लिया है।

इस खिलाड़ी के शामिल होने की जानकारी दी कप्तान टिम पेन ने

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने भी मार्नस लबशायन की टेस्ट टीम में शामिल होने की बात की पुष्टि कर दी है। टिम पेन ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, हम सिडनी पहुंचने के बाद ही वहां की पिच के हालातों का जायजा करने के बाद ही फैसला ले पाएंगे। जहां तक मैंने सुना है कि वहां पर स्पिन से मदद मिलेगी इसलिए एक बार हम अपनी आंखें से पिच देख लें हम टेस्ट मैच जीतने के अपने सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन के बारे में सोचना शुरू करेंगे।

बता दें कि टिम पेन ने मार्नस के अभी तक चौथा मैच खेलने की बात को पक्का नहीं किया है लेकिन सिडनी टेस्ट के लिए मार्नस को टीम में आने का मौका मिलता है तो टीम के उप कप्तान मिशेल मार्श फिर से एक बार बाहर हो सकते हैं।

ये हो सकती है सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम-

एरोन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबशायन, मिचेल मार्श, टिम पेन (कप्तान) नाथन लियोन, शॉन मार्श, पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2CHxJJ8

No comments:

Post a Comment