देहरादून : सहसपुर थाने दर्ज विवाहिता की गुमशुदगी जांच मे सनसनी खेज खुलासा हुआ। पुलिस जांच मे पता चला की पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारकर शव को आसन नदी में फेंका था। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया हैं। गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा मीना के संबंध में सभी तथ्यों पर गहनता से छानबीन की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि मीना कक्षा 10 वीं तक पढ़ी है।
दोनो बच्चे होने के बाद पति पत्नी में विवाद होने लगा था जिस कारण मधुसूदन दिल्ली चला गया और दिल्ली में पलम्बर का काम करने लगा और उसके बाद अक्टूबर 2011 में देहरादून आ गया कुछ दिन ड्राइविंग की और फिर दिसंबर 2011 में टिहरी जिले से शीतल नामक महिला से दूसरी शादी कर ली जिससे 01 पुत्र का जन्म हुआ और उसके साथ ग्राम फतेहपुर धर्मावाला में किराये पर रहकर दोनो पति पत्नी सेलाकुई में फैक्ट्री में काम करते है।
मीना के वापस आ जाने से उसने मीना को ग्राम फतेहपुर में अलग एक कमरा किराये पर दे दिया और मीना अपने दोनों बच्चों के साथ उस किराये के मकान में रहने लगी तथा मधुसूदन हर रोज उसके पास भी आने-जाने लगा। इन सब बातों की जानकारी होने के फलस्वरूप गठित पुलिस टीम द्वारा मधुसूदन से शक के आधार पर पुछताछ की गई एवं उसकी दूसरी पत्नी एवम दोनों पत्नियों के बच्चों व मधुसूदन के फोन रिकॉर्ड चेक किये गए तो विरोधाभास पाया गया जिस पर मधुसूदन से गहनता से पुछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह मीना की हरकतों से परेशान होकर पहले अपने घर से आया था।
मीना फिर उसकी जिंदगी में आ गई थी और फिर वैसे ही हरकते कर रही थी इसलिए उसने 22 नवंबर को सांय 7 बजे उसको घुमाने के बहाने आसनपुल धर्मावाला नदी के पास ले जा कर उसके सर पर जान से मारने की नीयत से पत्थर से वार किया और बेहोश हो जाने पर नदी में लगभग 15 मिनट तक डुबा कर रखा फिर मीना के मर जाने पर उसके शव को नदी में बहा दिया और घर आकर सबको बोल दिया कि वह उत्तरकाशी वापस चली गई है।
मधुसूदन की निशानदेही पर नदी किनारे से खून से सना पत्थर एवम मीना के कान का कुंडल और मीना की चप्पल बरामद की गई। मीना के शव की तलाश की गई तो ज्ञात हुआ कि 25 नवंबर को एक महिला का अज्ञात शव थाना विकासनगर की आसन नदी से बरामद किया गया था। थाना विकासनगर से उक्त बरामद अज्ञात महिला के शव के फोटो एवम बरामद कुंडल का मिलान किया गया तो उक्त बरामद शव मीना का होना पाया गया, जिस पर अभियुक्त मधुसूदन को फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया।
– सुनील तलवाड़
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2R0VjJx
No comments:
Post a Comment