Monday, December 31, 2018

‘त्रिनेत्र’ एप से तत्काल होगी अपराधियों की पहचान

लखनऊ : अपराधियों को पकड़ने और अपराध कम करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘त्रिनेत्र’ एप लांच किया है। देश के अपनी तरह के इस पहले एप की मदद से उप्र पुलिस के पास पांच लाख अपराधियों का फोटो समेत पूरा लेखा जोखा होगा, जिसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और चेहरा पहचानने जैसी तमाम तकनीकी खूबियां होंगी।

उप्र के पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) एस के भगत ने विशेष बातचीत में बताया कि ‘‘इस एप में लगभग पांच लाख अपराधियों (विभिन्न जिलों के एक लाख 75 हजार अपराधी और जेल में बंद करीब तीन लाख 25 हजार विचाराधीन कैदियों) का पूरा रिकॉर्ड है।’’ इस एप की कार्यप्रणाली के बारे में उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस अगर किसी संदिग्ध को हिरासत में लेती है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल करना चाहती है तो उसे किसी पुलिस स्टेशन से पूछताछ करने की जरूरत नहीं है।

वह उस संदिग्ध का फोटो इस मोबाइल एप में डाल देगी और यह पल भर में ही एप में मौजूद अपराधियों के फोटो से उसका मिलान करके उसके बारे में जानकारी मुहैया कराएगा।’’ इस एप को राज्य पुलिस, जेल विभाग और रेलवे पुलिस के रिकॉर्ड को समायोजित कर तैयार किया गया है। भगत ने बताया कि कि फेस रिकग्निशन, बायोमीट्रिक रेकॉर्ड, फैनेटिक सर्च, टेक्स्ट सर्च, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक के प्रयोग से यह एप अपराधी तक पहुंचने में पुलिसवाले की भरपूर मदद करेगा। आंकड़ों के मिलान के बाद यह एप किसी भी व्यक्ति के आपराधिक जीवन का लेखा जोखा मुहैया कराएगा।

इसमें अपराधियों की उंगलियों की छाप और आवाज के नमूने भी उपलब्ध हैं। शुरू में यह एप पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन पर उपलब्ध कराया गया था। अब जिला पुलिस के 1464 थाना प्रभारी, 65 जीआरपी प्रभारी, सभी क्षेत्राधिकारी, समस्त अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक, रेंज एवं जोन, एटीएस एवं एसटीएफ के अधिकारियों को इस एप के उपयोग की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2s2gmMV

No comments:

Post a Comment