Monday, December 31, 2018

नए साल के जश्न को मसूरी तैयार

मसूरी : न्यू इयर ईव यानी थर्टी फर्स्ट के धूमधड़ाके से लेकर नए साल का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए दूनघाटी तैयार हो चुकी है। न्यू इयर को यादगार बनाने के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी के होटलों में 70 फीसद तक की बुकिंग की जा चुकी हैं। वहीं, दून में थर्टी फर्स्ट का आनंद उठाने के लिए होटल, पब और क्लबों में विशेष इंतजाम किए गए हैं।

थर्टी फर्स्ट और नए साल को यादगार बनाने के लिए मसूरी में पर्यटकों की आमद शुरू हो चुकी है। अधिकतर होटलों में 70 फीसद तक कमरे बुक किए जा चुके हैं, जबकि सितारा श्रेणी के होटलों में 95 से 100 फीसद तक भी बुकिंग कर ली गई है। सितारा होटलों में बे्रकफास्ट व डिनर के साथ तीन दिन दो रात का पैकेज 25 हजार से लेकर 35 हजार तक में उपलब्ध है।

मसूरी से लेकर धनोल्टी, बुरांशखंडा, कैम्पटी भी पर्यटकों से पैक होने लगे हैं। हालांकि यहां मसूरी की अपेक्षा कुछ कम 60 फीसद तक ही बुकिंग अब तक हो पाई है। दून में थर्टी फर्स्ट के धूमधड़ाके के लिए तीन दर्जन से अधिक स्थानों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। तमाम होटल, पब, रेस्तरां व क्लब में गीत-संगीत समेत खाने-पीने के लिए अलग-अलग पैकेज तैयार किए हैं।

नववर्ष के जश्न पर पुलिस रखेगी नजर
डीआइजी गढ़वाल अजय रौतेला ने नववर्ष की पूर्व संध्या से लेकर पूरी रात रेंज के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है। कहा कि पुलिस अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में पूरी जानकारी रखे और देर रात नशे में रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

डीआइजी ने शनिवार को रेंज के सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों के लिए नववर्ष को लेकर गाइडलाइन जारी की।उन्होंने कहा कि एसएसपी व एसपी अपने जिलों में होटलों, धर्मशालाओं आदि मे होने वाले कार्यक्रमों पर नजर रखने के साथ लोगों को जबरन रोककर शुभकामनाएं देने से रोकेंगे। इससे अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती है। जिलों के उन स्थानों पर विशेष तौर पर चेकिंग की जाए, जहां से अधिक लोगों का गुजरना या एकत्रित होना हो।

डीआइजी ने कहा कि देहरादून से चकराता, मसूरी, धनौल्टी, ऋषिकेश, मुनि की रेती, पौड़ी के खिरसू, लैंसडौन आदि स्थानों पर अनिवार्य तौर पर चेकिंग की जाए, क्योंकि रात के समय यहां सड़क हादसों का खतरा सबसे अधिक होता है। डीआइजी ने कहा कि शराब के ठेकों को समय पर बंद कराने की भी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।

वहीं, पुलिस ने भी जश्न के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष योजना बना ली है। पुलिस की नजर खासतौर पर हुड़दंगियों पर रहेगी, जो शराब के नशे में हुड़दंग मचा सकते हैं। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी संदिग्ध चीज या व्यक्ति देखने पर तुरंत 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित करें।

सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने बताया कि नए साल के मद्देनजर 31 दिसंबर को शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2BUQUxl

No comments:

Post a Comment