Monday, December 31, 2018

राफेल सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस, तेदेपा और अन्नाद्रमुक का लोकसभा में हंगामा

राफेल विमान सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की कांग्रेस सदस्यों की मांग सहित अलग-अलग मुद्दों पर अन्नाद्रमुक एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई और बैठक प्रश्नकाल समाप्त होने से 10 मिनट पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही कांग्रेस सदस्य राफेल सौदे की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के पास आ गए। तेदेपा सदस्य भी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर आसन के निकट पहुंच गए। कुछ देर बाद अन्नाद्रमुक सदस्य भी कावेरी नदी पर बांध का निर्माण रोकने की मांग करते हुए आसन के निकट पहुंच गए।

तीन तलाक बिल लोकसभा में पास

कांग्रेस सदस्यों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘वी डिमांड जेपीसी’ तथा अन्य नारे लिखे हुए थे।शोर शराबे के बीच ही विभिन्न पूरक प्रश्न पूछे गए और संबंधित मंत्रियों ने उनके उत्तर दिए। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से अपने स्थानों पर जाने और सदन की बैठक चलने देने की अपील की। लेकिन हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने करीब 11:50 बजे बैठक 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2BQ3FcE

No comments:

Post a Comment