मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक किसान के कलेक्टर के पैरों में गिरकर गुहार लगाने का वीडियो सामने आने के बाद चर्चा में आए इस प्रकरण में क्षेत्रीय सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप के बाद उसकी समस्या का निराकरण हो गया है। यह मामला कोलारस क्षेत्र के रिनहाय गांव के किसान अजीता जाटव के खेत में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग से जुड़ था।
कल इस किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लग गया। किसान ने बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सभी प्रकार के शुल्क चुका दिए थे, इसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया था। परेशान होकर कृषक शिवपुरी कलेक्टर के पास अपना आवेदन लेकर दो दिन पहले पहुंचा था, लेकिन कलेक्टर पीड़ित किसान की व्यथा को सुने बगैर रवाना हो गयी थीं।
समाचार माध्यमों से इस घटना की जानकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंची और उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर को फोन पर किसान की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए थे। साथ में हिदायत दी थी कि किसानों की समस्याओं के प्रति वे संवेदनशील रहें। इसके बाद कल पीड़ित किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया और कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र यादव स्वयं किसान के खेत में पहुंचे और उन्होंने वहीं से ज्योतिरादित्य सिंधिया से किसान की फोन पर बात करवायी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आज बताया कि इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना जिले के बमोरी क्षेत्र में एक किसान नागजी की आत्महत्या के मामले में भी गुना जिला कलेक्टर से चर्चा कर कहा कि वे स्वयं पीड़ति किसान के परिजनों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करें। पंकज चतुर्वेदी के अनुसार किसान के ऋण से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और किसानों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए कहा है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2SvMQe3
No comments:
Post a Comment