Monday, December 31, 2018

अलवर में एक और मॉब लिंचिंग की घटना, गोतस्करी के शक में बुरी तरह पीटा

राजस्थान के अलवर में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। अलवर-भरतपुर मार्ग पर जालूकी के पास ट्रैक्टर और गायों से भरी पिकअप में टक्कर हो जाने के बाद गौ तस्कर मौके से फरार हो गए जबकि किशनगढ़ बास के बघेरी खुर्द गांव में छह गायों को पिकअप में लेकर जा रहे गौ तस्करों को आज तड़के ग्रामीणों ने रोक लिया।

अंधेरे का फायदा उठाकर एक गौ तस्कर मौके से फरार हो गया जबकि मिर्जापुर निवासी सगीर (23) को ग्रामीणों की भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर किशनगढ़बास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के लिए रेफर कर दिया ।बाद में उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Raisen

 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मिर्जापुर गांव निवासी गोतस्कर सगीर ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ गोवंश लेकर जा रहा था तभी ग्रामीणों ने रोककर उसके साथ मारपीट की और घायल कर दिया। उसके साथी घटना स्थल से फरार हो गए। राजेश मीणा ने बताया कि गोतस्कर के पास गोवंश के खरीद संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले।

उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में मॉब लीचिंग में गौतस्कर पहलू और रकबर की मौत हो चुकी हैं। इस मामले को लेकर काफी सियासी हंगामा खड़ा हुआ था। इसके बाद कथित गो रक्षकों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए थे। पुलिस ने निपटने के लिए 110 कथित गो रक्षकों की सूची तैयार की थी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2EWP0jP

No comments:

Post a Comment