Monday, December 31, 2018

राजस्थान : BJP ने 7 पंचायत समिति और एक जिला परिषद की सीट पर जीत दर्ज की

राजस्थान में 13 पंचायत समिति सदस्यों और एक जिला परिषद सीट पर उपचुनावों में भाजपा ने सात पंचायत समिति और एक जिला परिषद की सीट पर जीत दर्ज की है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से रविवार को घोषित 13 पंचायत समिति सदस्यों और एक जिला परिषद के उपचुनाव के परिणामों में सात पंचायत समिति पर BJP, पांच पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

28 दिसम्बर को राज्य में सभी सीटों पर हुए उपचुनाव के लिये इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिये मतदान हुआ था। 13 पंचायत समिति में से BJP के तीन उम्मीदवारों और एक कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज की है।

bjp_congress

राजस्थान : कांग्रेस और गहलोत के लिए साल 2018 रहा भाग्यशाली, जाने और क्या-क्या हुआ ?

आयोग ने राज्य के अलवर की एक जिला परिषद, और भीलवाड़ा, चूरू, दौसा, धौलपुर, कोटा, नागौर, पाली और सीकर पंचायत समिति के उपचुनाव के लिये इस माह के पूर्व में चुनाव के लिये अधिसूचना जारी की थी।

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के कारण पंचायती राज संस्थानों में 27 अक्टूबर को होने वाले मतदान को आगे बढा दिया गया था। पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषद के चुनाव के लिये इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया गया था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2EXfPUc

No comments:

Post a Comment