Saturday, December 1, 2018

परिवार के विरोध के बावजूद मुस्लिम सहेली को किडनी देने पर अड़ी सिख लड़की

जम्मू-कश्मीर में एक सिख लड़की अपनी एक मुस्लिम सहेली की जान बचाने के लिए उसे अपनी किडनी दान करना चाहती है। लेकिन उस लड़की के परिजन उसका विरोध कर रहे हैं, जिससे प्रक्रिया में देरी हो रही है। इसलिए, अब उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा है।

जम्मू के उधमपुर इलाके की एक सिख सामाजिक कार्यकर्ता मंजोत सिंह कोहली (23) ने अपनी एक किडनी 22 वर्षीय मुस्लिम सहेली समरीन अख्तर को दान करने का फैसला किया है, जो राजौरी जिला निवासी है।

कोहली ने कहा, “हम पिछले चार साल से सहेली हैं और मैं भावनात्मक रूप से उससे जुड़ी हुई हूं। साथ ही, मानवता में मेरा दृढ़ विश्वास है जो मुझे मुझे किडनी दान करने के लिए प्रेरित कर रहा है।” कोहली ने कहा कि उन्होंने बिना किसी देरी के यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए अदालत का रुख किया है।

किडनी को पूरी तरह बर्बाद कर देती हैं ये 3 गलतियां, आज ही छोड़ दीजिये



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2PbNfjj

No comments:

Post a Comment