Sunday, December 30, 2018

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ बीजेपी का राजनीतिक स्टंट : कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर‘ बीजेपी का महज राजनीतिक स्टंट है जिसका उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनावों में फायदा उठाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी व उसके नेताओं के फिल्म का ट्रेलर साझा कर फिल्म को ‘प्रमोट‘ करने के प्रयासों का मजाक उड़ते हुए कहा कि यह कांग्रेस को बदनाम करने का तरीका है जिसे कि हाल में विधानसभा चुनावों में बड़ी सफलता मिली है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा कि बीजेपी का मनमोहन सिंह को ‘कमजोर‘ प्रधानमंत्री के रूप में दर्शाने वाली फिल्म का इस्तेमाल करना न सिर्फ ‘बचकानी हरकत‘ है पर राजनीति प्रेरित भी। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के एक फिल्म का इस तरह से प्रचार करना और आधिकारिक टिवटर हैंडल से साझा करना और पूर्व प्रधानमंत्री की आलोचना करना उनकी बौखलाहट को दर्शाता है जो लोकसभा में हार की आशंका से उपजी है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी को सलाह दी कि वह इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार कर लें कि वह लोगों का समर्थन खो चुकी है और यह जनाधार उसे इस तरह की सस्ती राजनीति कर वापस नहीं मिलने वाला। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के कड़ी आलोचक भी उनमें कोई बुराई नहीं ढूंढ पाये और बीजेपी एक फिल्म के सहारे कांग्रेस को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है। कैप्टन ने कहा कि वह डॉ सिंह को निजी तौर पर जानते हैं और जब वह प्रधानमंत्री थे, उनसे कई बार मिल चुके हैं।

मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा कि उनकी रायम में डॉ मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री और स्वतंत्र चिंतक व निर्णय लेने वाले शख्स हैं जिन्होंने भारत के एक सर्वाधिक मेधावी व दूरदर्शी नेताओं के रूप में खुद को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जो सरकारी मामलों में हस्तक्षेप करने में विश्वास नहीं करतीं, से मिली पूरी आजादी के वह खुद गवाह हैं। कैप्टन सिंह ने कहा कि बीजेपी के विपरीत कांग्रेस अपने नेताओं और सदस्यों को अपने स्तर पर कार्य की आजादी देती है और ऐसा ही डॉ सिंह के मामले में भी था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ सिंह को प्रधानमंत्री बनाया जाना भी इसका संकेत है कि पार्टी को उनकी योज्ञताओं और क्षमताओं में पूरा विश्वास था। कैप्टन ने कहा कि एक मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें भी पंजाब के हित में फैसले लेने की पूरी आजादी है और यह भी इस तथ्य को रेखांकित करता है कि कांग्रेस की ऐसे मामलों में हस्तक्षेप न करने की नीति है। कैप्टन ने कहा कि आने वाली फिल्म या जिस किताब पर फिल्म बनाई गई है, में जो यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि पूर्व प्रधानमंत्री पार्टी नेतृत्व की कठपुतली थे, के विपरीत डॉ मनमोहन सिंह विश्व स्तरीय नेता थे और उन्हें हमेशा देश को आर्थिक रूप से वैश्विक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए याद करेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि भारत आर्थिक रूप से महाशक्ति बना है तो इसका श्रेय डॉ सिंह को ही जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में ‘झूठ‘ फैला रही है। उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर जो सम्मान कमाया वह प्रधानमंत्री के रूप में उनकी विशिष्ट भूमिका को ही दर्शाता है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2RrV3mg

No comments:

Post a Comment