Saturday, December 1, 2018

एक दिसंबर से दिल्ली में 1500 सभाएं करेगी वीएचपी

नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वर्ष 1992 में समाज में जो जागरूकता और उत्साह का माहौल था, ऐसा ही माहौल एक दिसंबर से दिल्ली में भी बनने वाला है। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद आगामी एक दिसंबर से आठ दिसंबर तक करीब 1500 रैलियां करेगा।

वीएचपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार बताते हैं कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने दिल्ली में प्रति दस हजार की आबादी पर एक बस्ती बनाया है। राजधानी में बस्तियों की संख्या करीब 1800 है, लेकिन इसमें से कुछ बस्तियां काफी पॉश और मुस्लिम बहुल हो गई हैं। इसे देखते हुए 1500 बस्तियों में सभाएं की जाएंगी। इन सभाओं में समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा।

VHP

घर-घर बांटे जाएंगे चावल और रोली
आलोक कुमार बताते हैं कि इस दौरान कार्यकर्ता लोगों के घरों तक जाएंगे और उन्हें चावल और रोली का पैकेट देंगे। उन्हें बताया जाएगा कि नौ दिसंबर को रामलीला मैदान में प्रस्तावित मंदिर के प्रारूप के सामने रखे कलश में चढ़ाकर मंदिर निर्माण का संकल्प लेना होगा।

ये सभाएं रामलीला मैदान में होने वाली बैठक केवल संघ या वीएचपी की नहीं, बल्कि सारे समाज की है। इसमें न सिर्फ समाज के सभी वर्गों को आमंत्रित किया जा रहा है कि बल्कि इसकी जिम्मेदारी भी उन्हें ही दी जा रही है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2P9c2Vq

No comments:

Post a Comment