नई दिल्ली : ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां कड़े मुकाबले में जीत के साथ योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुरुष एकल के तीसरे वरीय किदांबी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप अंतिम आठ में पहुंचे लेकिन एचएच प्रणय को हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी वरीय और दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में 44 मिनट में डेनमार्क की दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी आठ आठवीं वरीय मिया ब्लिकफेल्ट को 21-19 22-20 से हराया। फाइनल में जगह बनाने के लिए सिंधू की भिड़ंत तीसरी वरीय चीन की ही बिंग जियाओ से होगी।
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी बिंगजाओ ने चीनी मूल छठी वरीय अमेरिकी खिलाड़ी और गत चैंपियन बेइवेन झेंग को कड़े मुकाबले में 21-18 26-24 से शिकस्त दी। पीवी सिंधू और ब्लिकफेल्ट के बीच शुरुआत से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों ने पहले गेम में प्रत्येक अंक के लिए संघर्ष किया। 14-14 तक कोई खिलाड़ी दो से अधिक अंक की बढ़त नहीं बना पाई।
ब्रेक के समय सिंधू 11-10 से आगे थी। सिंधू ने 14-14 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ 17-14 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने 16 -19 के स्कोर पर डेनमार्क की खिलाड़ी के बाहर शाट मारने पर चार गेम प्वाइंट हासिल किए। ब्लिकफेल्ट ने तीन गेम प्वाइंट बचाए लेकिन सिंधू ने शानदार ड्राप शाट के साथ पहला गेम 21-19 से जीत लिया।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UoaAoA
No comments:
Post a Comment