Sunday, March 31, 2019

एनएसएस कैंप अधिकारी पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

रायवाला : राजकीय इंटर कॉलेज, रायवाला में एनएसएस कैंप में आई छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शराब के नशे में उनके साथ अभद्रता करने की बात कही है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में छात्राओं का कहना है कि कैंप की समाप्ति से एक दिन पहले गुरुवार को देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी शराब पीकर डीजे पर डांस करने लगे । इस दौरान उन्होंने जहां कुछ छात्राओं के साथ मारपीट की वहीं कुछ के साथ अभद्रता की।

इस घटना के बाद अभिभावकों ने कॉलेज और रायवाला थाने में जाकर जमकर हंगामा किया हालांकि कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि छात्राएं झूठ बोल रही हैं, असल में सभी छात्र-छात्राएं एक साथ हॉल में सोने की बात पर अड़ गए थे, जिससे मना करने पर वह इस तरह के आरोप लगा रही हैं। बता दें कि ऋषिकेश के राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला में एनएसएस कैंप की छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आरोप है कि कैंप की समाप्ति से एक दिन पहले गुरुवार को देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी ने शराब पीकर डीजे में डांस करते हुए छात्राओं से मारपीट और अभद्रता की। छात्राओं का कहना है कि कार्यक्रम अधिकारी ने कमरा बंद कर सभी छात्र और छात्राओं को कमरे से बाहर निकाल दिया।

वहीं इस मामले में कार्यक्रम अधिकारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कैंप में आए सभी विद्यार्थी एक साथ हॉल में सोने की जिद कर रहे थे। मैंने इसका विरोध किया और लड़के-लड़कियों को अलग-अलग कमरों में जाकर सोने के निर्देश दिए। जब कुछ बच्चे जिद पर अड़ गए तो एक-दो बच्चों की पिटाई करनी पड़ी, इसके बाद बच्चों ने हंगामा करते हुए बिस्तर बाहर फेंक दिए।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2HPwATF

No comments:

Post a Comment