Sunday, March 31, 2019

श्रीकांत फाइनल में, सिंधू और कश्यप हारे

नई दिल्ली : तीसरे वरीय और पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया लेकिन ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू दोनों गेम में बेहतर स्थिति में होने के बावजूद महिला एकल सेमीफाइनल में हार के साथ शनिवार को योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप को भी पुरुष एकल सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी। दूसरी वरीय सिंधू को चीन की तीसरी वरीय और दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी ही बिंगजाओ के खिलाफ 55 मिनट में 21-23, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। बिंगजियाओ के खिलाफ 14 मैचों में यह सिंधू की नौवीं हार है।

पूर्व चैंपियन और दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल में दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी चीन के हुआंग युशियांग के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एक घंटा और चार मिनट में 21-16, 14-21, 19-21 की जीत से दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।

दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप को हालांकि डेनमार्क के पूर्व विश्व चैंपियन और नंबर एक विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ सीधे गेम में 11-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। कश्यप दूसरे गेम में एक समय 14-10 से आगे थे लेकिन इसके बावजूद गेम जीतने में नाकाम रहे। वर्ष 2017 के चैंपियन एक्सेलसन चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे और अपने दूसरे खिताब के लिए कल फाइनल में श्रीकांत से भिड़ेंगे जिनके खिलाफ उन्होंने सात में से चार मैच जीते हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UiU9tX

No comments:

Post a Comment