भिवानी : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश की जनता पिछली कांग्रेस इनेलो व वर्तमान की भाजपा सरकार के कार्यो की तुलना करके 12 मई को वोट डालेगी। यह बात उन्होंने आज भिवानी जिला के गांव जुई में विजय संकल्प रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही। लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हर लोकसभा क्षेत्र में दो रैलियों का आयोजन कर रहे हैए उसी के तहत वे आज भिवानी के जुई गांव में पहुंचे थेए जहां भिवानी व दादरी जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं को रैली के लिए बुलाया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में आने वाले अनाज की खरीद शुरू कर दी गई तथा जिन जिलों में शुरू नहीं हुई है, उनमें जल्द ही शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने सैनिकों के लिए वन रैंक.वन पेंशनए जरूरतमंद परिवारों को निरूशुल्क गैस कनेक्शन व प्रदेश के तीन हजार गांवों को बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उनके कार्यकाल में बगैर किसी भेदभाव के मैरिट के आधार पर नौकरियां लगी है व लोगों को ई.दिशाए सरल केंद्रों के माध्यम से बगैर लाईन में लगे अपने कार्यो को पारदर्शी तरीके से करवाने का मौका मिला है।
वही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुलवामा हमले के बाद सेना को कार्रवाई के लिए दी गई छूट की प्रशंसा भी की। सीएम ने भिवानी जिले के शहीद हुए सैनिक बीएसएफ जवान को भी अपने शब्दों में सलाम किया। सीएम ने जुई मार्किट कमेटी चैयरमैन बंशीलाल के निधन पर भी अपने सम्बोधन में शोक व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि सरकार के दौरान बड़े .बड़े जमीन घोटाले सामने आए एलेकिन हमारी सरकार ने इस प्रकार के खत्म करने का काम किया है। कहा कि प्रदेश में बिजली, नहरी पानी पर भी बड़ा काम किया गया और टेल तक पानी पहुंचा।
बिजली बिल मामले में कहा कि बिजली के रेट कम होने से आम गरीब आदमी को बड़े स्तर पर लाभ मिला है। रैली के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हरियाणा में सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छठे चरण में चुनाव हैए इसीलिए प्रत्याशी घोषित करने के लिए अभी पर्याप्त समय बचा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश का खजाना जीएसटी व नोटबंदी की पारदर्शी योजनाओं के चलते भरा हुआ हैए जिससे लाखों.करोड़ों के विकास कार्य देश व प्रदेश में हुए है। इसीलिए उन्हे उम्मीद है कि जनता पिछली सरकारों के मुकाबले विकास कार्यो की तुलना को देखते हुए भाजपा को वोट देने का काम करेगी।
राहुल गांधी द्वारा प्रदेश में यात्रा निकाले जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति यात्राएं निकाल सकता है। अंतिम निर्णय मतदाताओं को ही लेना होता है। पत्रकारों के सवाल पर सीएम ने कहा कि चाय बनाने वाले के घर जन्म लेकर मोदी पीएम बने व मैं गरीब किसान के घर जन्म लेकर सीएम बनाएयही सच्चा लोकतंत्र है। राहुल गांधी पर पूछे प्रश्न पर सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल कभी कुछ बोलते हैंएकभी कुछ बालेते हैं। राहुल गांधी का गणित है बिगड़ा हुआ हमने जो कहाएवो करके दिखाया.हमने हर समस्या का समाधान किया है। जो बची हें उनका भी किया जाएगा निदान।
नौकरी मामले में सीएम बोले मैंने नही दी कोई नौकरीएयुवाओं को काबलियत को नौकरी मिली है। कहा कि अकेले जुई गांव में नब्बे नौजवानों को नौकरी मिली है। भिवानी व चरखीदादरी जिलामे में सबसे अधिक रोजगार युवाओं को मिला है। मनहोर लाल ने कहा कि हरियाणा की अढ़ाई करोड़ जनता मेरा परिवारएउनकी तकलीफों को दूर करना मेरा फर्ज है अगर देश को स़ुरक्षित रखना है तो फिर से मोदी सरकार को लाना होगाएचार सौ के पार जब होंगी सीटें जब हरियाणा की सारी सीटें बीजेपी की झोली में होंगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी बनेंगे।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2I1pKty
No comments:
Post a Comment