Sunday, March 31, 2019

सैर पर आए लोगों को गिनवाए काम

नई दिल्ली : केन्द्रीय राज्य मंत्री और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने शनिवार को लोदी गार्डन में सुबह की सैर के दौरान वहां मौजूद लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल कार्यकाल पर चर्चा की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी या भाजपा को वोट न करें, बल्कि उन्हें वोट करें जिसके पास देश में विकास करने का कोई विजन हो और वे देश का उज्ज्वल भविष्य दे सकें।

गोयल ने पार्क में उपस्थित लोगों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आरडब्ल्यूए की बैठक करें और मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनवाएं। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने पार्क में लोगों को अवगत कराया कि पांच वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने बेहतर कार्य किए। रोजाना 27 किलोमीटर हाईवे निर्माण किया गया।

1.3 करोड़ लोगों के घर बनवाए। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि वे भी ‘मैं भी चौकीदार हूं’ अभियान से जुड़ सकते हैं और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कठोर व निर्णायक छवि के साथ-साथ नरम और संवदेनशील व्यक्तित्व वाले हैं।

नशे को चुनावी मुद्दा बनाने के लिए पदयात्रा
विजय गोयल रविवार को कीर्ति नगर के जवाहर कैंप से सुबह साढ़े नौ बजे नशे के खिलाफ पदयात्रा निकालेंगे। इस दौरान वे युवाओं से बातचीत कर उन्हें नशे के दुष्परिणामों को लेकर जागरूक करेंगे। साथ ही बताएंगे कि नशा और नशीली दवाओं का दुरुपयोग न केवल एक बीमारी है, बल्कि एक किस्म का अपराध भी है। उन्होंने कहा कि बीते तीन साल में दिल्ली में ड्रग्स की मांग और खपत में वृद्धि हुई है।

नौ साल के बच्चे भी ड्रग लेते दिखाई देते हैं। गोयल ने कहा कि पंजाब में ड्रग की समस्या के खिलाफ आवाज उठाने का अरविंद केजरीवाल का अभियान केवल एक नाटक था। यदि वे वास्तव में इस मुद्दे पर गंभीर होते तो कम से कम दिल्ली में बच्चे और कॉलेज के युवाओं को ड्रग्स के खतरनाक जाल में गिरने से बचाया जा सकता था।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कभी भी नशे की समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया और विफल रहे हैं। लेकिन वे इस बार चुनाव में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को एक प्रमुख मुद्दा बनाएंगे जिससे समय से पहले ही नहीं नई पीढ़ी के स्वास्थ्य और भविष्य को बचाया जा सके।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2uCFrzi

No comments:

Post a Comment