Sunday, March 31, 2019

दिल्ली वाले विकास के मुद्दे पर देंगे वोट : राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार राघव चड्ढा का कहना है कि आगामी चुनाव में कोई “लहर” नहीं है और दिल्ली के लोग अपने जीवन को प्रभावित करने वाले स्थानीय कारकों के आधार पर वोट करेंगे। चड्ढा आम आदमी पार्टी की ओर से सात लोकसभा सीटों पर खड़े किए गए उम्मीदवारों में से एक हैं। पार्टी उन्हें दक्षिण दिल्ली से चुनाव मैदान में उतार रही है।

30 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट राघव चड्ढा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जाति और धर्म की राजनीति कहीं पीछे छूट गयी है और दिल्ली की जनता विकास के मुद्दों के आधार पर वोट देगी। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि आगामी चुनाव में जाति की कोई भूमिका नहीं होगी। राजनीतिक दल जितना बांटने की कोशिश करेंगे, उतना ही वे (दिल्ली के लोग) उन्हें हरायेंगे। भाजपा और कांग्रेस द्वारा किये गये वादे ही प्रमुख कारक होंगे।”

मनोज तिवारी वोट मांगने आएं तो उन्हें घर से बाहर निकाल दीजिए : केजरीवाल

उन्होंने कहा, “यह लहर विहीन चुनाव है जहां लोग अपने जीवन को प्रभावित करने वाले स्थानीय कारकों के आधार पर वोट करेंगे।’’ दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर जारी अनिश्चितता के बारे में पूछे जाने पर आप प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि कांग्रेस भाजपा को हराने को लेकर ‘‘गंभीर’’ नहीं है।”

राघव चड्ढा ने कहा, “भाजपा दिल्ली के लोगों को दंडित करना चाहती है क्योंकि उन्होंने 2015 में वोट देकर हमें जिताया था और इसलिए वे हमारे विकास कार्यों में रुकावटें डाल रहे हैं।” 30 वर्षीय नेता ने कहा, “दिल्ली के लिये पूर्ण राज्य का दर्जा सभी समस्याओं का हल होगा।” ‘पूर्ण राज्य बनाओ, झाड़ू का बटन दबाओ’ के नारे के साथ पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिये लोगों से आप के पक्ष में मतदान करने को कह रही है। दिल्ली में सात लोकसभा सीटों के लिये 12 मई को चुनाव होगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UhctDN

No comments:

Post a Comment