प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तालकटोरा स्टेडियम में ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश को संबोधित करने वाले है। स्टेडियम में जहां सभी वर्ग और धर्मों के लोग पहुंचेंगे, वहीं भारत में 500 स्थानों पर यह कार्यक्रम किया जाएगा। दिल्ली के एक लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं सुषमा स्वराज सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हों वाले है।
LIVE UPDATES :
– आज देशभर में करीब 500 से अधिक स्थानों पर इसी प्रकार से देश के लिए कुछ कर गुजरने वाले, देश के सम्मान में ही अपना गर्व अनुभव करने वाले लाखों लोगों से तकनीक के माध्यम से मुझे मिलने का सौभाग्य मिला है : PM
– एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा : PM मोदी
– 2014 में बीजेपी ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कौने कौने में जाने की नौबत आयी, तब मैंने देश के लोगों से कहा थी कि आप दिल्ली का दायित्व जो मुझे दे रहे हैं’ : PM
– मेरे आलोचकों ने ही मेरा प्रचार किया : मोदी
– मैं देश भर के सभी ‘चौकीदारों’ को शुभकामनाएं देता हूं, जो इस मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए हैं : मोदी
– तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, मैं भी चौकीदार कार्यक्रम द्वारा संबोधित शुरू।
गौरतलब है कि गत 16 मार्च यानी शनिवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। मेरी नजर में हर कोई भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रहा है, वो हमारे देश का एक जिम्मेदार चौकीदार है।’
प्रधानमंत्री के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर चौकीदार बनने की बयार चल पड़ी थी और आज आलम यह है कि केन्द्रीय मंत्री, बीजेपी के सांसद, विधायक से लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जहां ट्विटर अकाउंट पर चौकीदार जोड़ दिया है, वहीं अधिकांश ने ‘मैं भी चौकीदार हूं’ की हैलो ट्यून लगा ली है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FOHdE9
No comments:
Post a Comment