बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हर बार अपनी फिल्म में दर्शकों के लिए कुछ नया करने और दिखाने के लिए बहुत मेहनत करते है और उनकी ये मेहनत सिल्वर स्क्रीन पर उनकी कामयाबी बनकर दिखती भी है। अब खबर आ रही की बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आने वाली फिल्म सूर्यवंशी के लिये हाइड्रोथेरेपी ट्रीटमेंट लेने जा रहे हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। फिल्म 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। अक्षय अब रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में काम करने जा रहे हैं। अक्षय फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग अप्रैल से शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वो जर्मनी जा कर हाइड्रोथेरेपी ट्रीटमेंट लेने वाले हैं।
सूर्यवंशी की शूटिंग अप्रैल की चिलचिलाती धूप में होगी। हाइड्रोथेरेपी के तहत पानी की मदद से ट्रीटमेंट किया जाता है। जिसकी वजह से शरीर की मसल्स को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी बेहतर हो जाता है।
केसरी में भी अक्षय ने लाइव एक्शन किए हैं जिसमें रोप क्लाइम्बिंग भी शामिल है। अपनी मांसपेशियों को फिर से बेहतर और पुनर्स्थापित करने के लिए, साथ ही अपनी बॉडी को मेनटेन करने के लिए वह हाइड्रोथेरेपी लेंगे।
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय हाइड्रोथेरेपी लेंगे। अक्षय हर साल जर्मनी जा कर यह ट्रीटमेंट लेते हैं, जो कि एक्सपर्ट्स की निगरानी में पूरा किया जाता है।
साथ ही ये खबर भी आ रही है अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी 2020 में ईद पर रिलीज होगी और इसकी टक्कर सलमान खान और आलिया भट्ट अभिनीत ‘इंशाअल्लाह’ से होगी। ‘इंशाअल्लाह’ भी 2020 में ईद पर ही रिलीज होगी।
‘सूर्यवंशी’ में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ पहली बार काम कर रहे फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी इसकी शूटिंग मई में शुरू कर देंगे। रोहित शेट्टी ने कहा कि फिल्म की अभिनेत्री का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी देंगी ग्लैमर और रोमांस का भरपूर तड़का !
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2HVcOGz
No comments:
Post a Comment