दक्षिणी दिल्ली : फतेहपुर बेरी स्थित जौनापुर इलाके में शनिवार दोपहर को फाइबर सीट के गोदाम में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई। आग की घटना में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको सफदरजंग अस्पताल पहुंचाकर ईलाज दिया जा रहा है। तीन मजदूर घटना के दौरान कमरे में आराम कर रहे थे, जबकि चौथा मजदूर आग लगने के बाद राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहा था।
मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को 11.40 बजे के करीब मिली थी, जिसके बाद पांच फायर टेंडर को घटनास्थल पर बुलाया गया।
आग जोनापुर इलाके स्थित फाइबर सीट के गोदाम में लगी थी। पुलिस ने आग में फंसे चार मजदूरों को बाहर निकाला, जिसके बाद उनको सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में सामने आया है कि तीन मजदूर नारू, तिलक राम और सतीश चंद एक कमरे में आराम कर रहे थे, जिस कमरे में एक छोटा सिलेंडर भी रखा हुआ था।
इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और कमरे में आग लग गई। धमाके के बाद सौरभ नाम का शख्स कमरा खोलकर भीतर देखने पहुंचा, तो वह भी आग की चपेट में आ गया। बाद में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों घायल उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और इलाके की झुग्गियों में किराये पर रहते हैं। सौरभ और नारू करीब 60 से 65 फीसदी तक झुलस गए हैं, जबकि तिलक राज 45 फीसदी और सतीश 25 फीसदी तक झुलसा है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2uE2w4W
No comments:
Post a Comment