Sunday, March 31, 2019

पहली बार दो सीटों से मैदान में राहुल गांधी, अमेठी के अलावा वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी ने रविवार को यह जानकारी दी। एके एंटनी ने कहा कि राहुल जी ने दो सीटों से चुनाव लड़ने की अपनी सहमति दी है, आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि वे अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे।

AK Antony

वही,  इस मौके कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल के दो जगह से चुनाव लड़ने का कारण भी बताया। रणदीप सुरजेवाला के अनुसार, केरल की वायनाड सीट दक्षिण भारत के तीन राज्यों से तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के बीच में है इसलिए यहां से चुनाव लड़कर राहुल गांधी दक्षिण भारत के तीन राज्यों का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से तीनों राज्यों के लोगों की मांग थी कि राहुल गांधी उत्तर भारत के साथ ही दक्षिण भारत को भी अपना नेतृत्व प्रदान करें इसलिए राहुल ने वायनाड सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया।

Randeep Surjewala

सुरजेवाला ने बताया कि उत्तर भारत और दक्षिण भारत के खान-पान और संस्कृति में काफी अंतर है ऐसे में राहुल यहां से चुनाव लड़कर इस दो इलाकों की एकता को और मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। वही, अमेठी सीट को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि राहुल जी ने अनेको बार कहा है कि अमेठी उनकी कर्मभूमि है। अमेठी से उनका रिश्ता परिवार के सदस्य का है। इसलिए अमेठी को छोड़ नहीं सकते।

क्या राहुल गांधी को अमेठी पर भरोसा नहीं है, 2 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं इस बात पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी गुजरात छोड़कर वाराणसी से चुनाव क्यों लड़े? क्या उन्हें गुजरात पर भरोसा नहीं था? ये अपरिपक्व और बचकानी टिप्पणियां हैं। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार हार का हैट्रिक लगाएंगी। पहले नई दिल्ली से हारीं, दूसरी बार अमेठी से और अब तीसरी बार भी अमेठी से चुनाव हारेंगी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2I6HofD

No comments:

Post a Comment