नई दिल्ली : दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पूर्णराज्य के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जब से आप ने दिल्ली के लिए पूर्णराज्य का आंदोलन शुरू किया है, तब से भाजपा बुरी तरह से बौखलाई हुई है, और उसके नेता पूर्णराज्य को लेकर दिल्ली और देश की जनता के सामने झूठी दलीलें पेश कर रहे हैं।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर पर चौपाल नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया, और जनता के सवालों के जवाब दिए। सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट ने दिल्ली को पूर्णराज्य का दर्जा देने से मना किया है, जो बिल्कुल ही झूठी और बेबुनियाद बात है।
किसी भी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष जिसकी केन्द्र में सरकार हो क्या बिना तथ्यों के सुप्रीमकोर्ट के संबंध में इतना बड़ा झूठ कैसे बोल सकता है? उन्होंने मनोज तिवारी से पूछा कि हमारे संज्ञान में दिल्ली को पूर्णराज्य के दर्जे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कोई केस दायर नहीं हुआ है, अगर हुआ है तो मनोज तिवारी बताएं वह कौन सा केस है?
यह केस किसकी तरफ से दायर किया गया है उसका नाम बताएं? क्या मनोज तिवारी नहीं जानते कि दिल्ली को पूर्णराज्य का दर्जा संसद में बिल पास करके दिया जा सकता है, जैसा कि 2003 में एलके आडवाणी ने प्रस्ताव रखा था। या फिर वह जानबूझकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं? मनोज तिवारी कहते हैं क्योंकि केजरीवाल जनवरी 2014 में रेल भवन पर धरने पर बैठे थे,तो दिल्ली को पूर्णराज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2uAFb3Z
No comments:
Post a Comment