Sunday, March 31, 2019

दलित वोट बांटकर भाजपा को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहे चंद्रशेखर : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। उन्होंने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर पर दलित वोट बांटकर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट रहने की अपील भी की है।

उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, “दलितों का वोट बांटकर भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए ही भाजपा भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। यह संगठन भाजपा ने ही षड्यंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है।”

mayawati tweet

उन्होंने आगे लिखा, “भाजपा ने गुप्तचरी करने के लिये पहले चन्द्रशेखर को बी.एस.पी. में भेजने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह षड्यंत्र विफल रहा। अहंकारी, निरंकुश व घोर जातिवादी व सांप्रदायिक भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने देने की अपील की।”

चंद्रशेखर आजाद बोले- मोदी को मुझसे बचना है तो काशी से न लड़ें चुनाव

maya tweet

गौरतलब है कि भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में रोड शो कर अपनी ताकत का अहसास कराया था। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने मायावती से संपर्क किया था कि गठबंधन का प्रत्याशी यहां से उतारे तो हम तैयार हैं। लेकिन इस पर कोई जवाब ही नहीं मिला है।”



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2I2Akk8

No comments:

Post a Comment