Sunday, March 31, 2019

गौतम गंभीर इस युवा खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करता हुआ देखना चाहते हैं

आईसीसी विश्व कप को शुरू होने में एक महीना रह गया है। विश्व कप केलिए भारतीय टीम में नंबर 4 के बल्लेबाज की तलाश अभी तक की जा रही है। भारतीय टीम ने आईपीएल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ आखिरी वनडे सीरीज खेली थी जिसमें नंबर चार पर अंबाती रायडू को बल्लेबाजी करने के लिए उतारा था लेकिन उनके निराशाजनक प्रदर्शन से उन्हें पहले दो मैच के बाद नहीं खिलाया। भारतीय टीम में नंबर चार के विकल्प को विश्व कप से पहले तलाशने का अब एक ही रास्ता बचा है औैर वो है आईपीएल।

संजू सैमसन ने खेली शतकीय पारी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले ही बोल दिया है कि आईपीएल के प्रदर्शन का विश्व कप की टीम पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन यह बात बिल्कुल ही नामुमकिन है। आईपीएल टूर्नामेंट में जो भारतीय बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करेंगे उनको चयनकर्ता अनदेखा बिल्कुल भी नहीं करेंगे। ऐसे में एक ही भारतीय बल्लेबाज का नाम सामने आ रहा है और वो है संजू सैमसन।

बीते शुक्रवार राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में मैच हुआ था जिसमें संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेलते हुए 102 रन बनाए थे। इस साल संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि मैच तो राजस्थान हार गई लेकिन सैमसन की पारी की दिग्गज खिलाडिय़ों ने जमकर तारीफ की।

इस युवा बल्लेबाज को विश्व कप टीम शामिल करने की बात की गंभीर ने

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विश्व कप में भारतीय टीम के नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सैमसन का नाम बताया है। गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं आमतौर पर किसी एक खिलाड़ी की बात नहीं करता लेकिन उसके कौशल को देखकर मुझे ये जानकर खुशी हुई कि संजू सैमसन वर्तमान में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मेरे ख्याल से उन्हें विश्व कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/GautamGambhir/status/1111660163558064133

भारतीय टीम में संजू सैमसन ने साल 2015 में टी20 क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था और उसके बाद वह भारतीय टीम में वापसी नहीं आए। संजू सैमसन ने लिस्ट ए की तरफ से खेलते हुए 78 मैचों में 1,779 रन बनाए हैं और साथ ही विकेट के पीछे 84 कैच और 12 स्टंपिंग की हैं।

आईपीएल के 11वें सीजन में संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 441 रन बनाए थे और टीम के कई अहम खिलाडिय़ों में से एक रहे थे। सैमसन के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए और हालिया शानदार फॉर्म को देखते हुए विश्व कप की टीम में लेने के बारे में चयनकर्ताओं को एक बार जरूर सोचना चाहिए।

SRH vs RR ( IPL-12 ) : वार्नर के तूफान में उड़ा राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से जीता मैच



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2uCFqLK

No comments:

Post a Comment