Sunday, March 31, 2019

पिनराई विजयन बोले- वायनाड में राहुल की लड़ाई प्रतीकात्मक नहीं

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले को एक प्रतीकात्मक लड़ाई के रूप में नहीं देखा जा सकता। नई दिल्ली में कांग्रेस की इस घोषणा के बाद कि राहुल दोनों सीटों से चुनाव लड़ने वाले हैं, विजयन की यह टिप्पणी तुरंत सामने आई है।

विजयन ने बताया, “जैसा कि हम सभी जानते हैं कि केरल में मुकाबला वामपंथियों और कांग्रेस के बीच है, भाजपा इस परिदृश्य में कहीं नहीं है, उन्हें भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहिए था। अब जब उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है हम वाम दल उन्हें हराने की कोशिश करेंगे।”

Rahul Gandhi

पहली बार दो सीटों से मैदान में राहुल गांधी, अमेठी के अलावा वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव

केरल में 23 अप्रैल को 20 लोकसभा उम्मीदवारों को चुनने के लिए मतदान होना है। एक सवाल के जवाब में कि अगर आम चुनाव में सप्रंग की जीत होती है, विजयन ने कहा, “हमने पहले ही अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है और वह राहुल गांधी के खिलाफ लड़ेगा।”

वायनाड सीट को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को आवंटित किया गया है और इसने पी.पी. सुनीर को अपना उम्मीदवार बनाया है। विजयन ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के लिए कांग्रेस के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जताई, जो भाजपा को मात देने में काम आ सकता था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2I2YhYh

No comments:

Post a Comment