Sunday, March 31, 2019

आप सरकार ने किए दिल्ली में विकास कार्य ठप्प : गुप्ता

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले चार साल से अधिक समय में दिल्ली में विकास को ठप करने का काम किया है। विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए मुख्यमंत्री सड़क योजना के नाम पर एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया था, लेकिन उन्होंने आज तक एक भी पैसा इस योजना पर खर्च नहीं किया।

इस योजना के अंतर्गत दिल्ली की एक भी गली या सड़क नहीं बनी है। अब जरा केजरीवाल सरकार बताए कि क्या उनकी इस योजना में केंद्र सरकार या भाजपा ने कोई रुकावट डाली है? विजेन्द्र ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की दुर्दशा ऐसी हो गयी है कि बच्चे इन स्कूलों को छोड़कर निजी स्कूलों की तरफ रुख कर रहे हैं।

आज भी सरकारी स्कूलों में लड़के व लड़कियों के लिए अलग शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में 11 हजार बसों की आवश्यकता के विपरीत डीटीसी के बेड़े में उपलब्ध बसों की संख्या मात्र 3,900 से भी कम है। मजबूरन लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनकी बढ़ती संख्या दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है।

पूर्णराज्य पर झूठी दलीलें पेश कर रही भाजपा : गोपाल राय



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2I2X0Rg

No comments:

Post a Comment