चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच के दौरान सभी की निगाहें पिच पर टिकी रहेंगी जिसकी पहले मैच के बाद काफी आलोचना हुई थी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 70 रन पर आउट हो गयी थी और चेन्नई भी 18वें ओवर में जाकर सात विकेट से जीत दर्ज कर पायी थी।
पिच बेहद धीमा खेल रही थी और उसकी दोनों कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने आलोचना की थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि पिच कल कैसा व्यवहार करती है। इस बीच चेन्नई ने लगातार दो जीत से सत्र की शुरुआत की है और वह अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगा। बेंगलोर को हराने के बाद उसने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पराजित किया था।
चेन्नई को अंतिम एकादश में अधिक बदलाव नहीं करने के लिये जाना जाता है और यह देखना होगा कि वह फिर से तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरता है या नहीं। अगर वह अपनी टीम में बदलाव नहीं करता है तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को फिर से बाहर बैठना पड़ेगा। सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज ऐसा खेल नहीं दिखा पाये।
दिल्ली के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान धोनी अन्य बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। अनुभवी हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है और वे अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। जहां तक राजस्थान रॉयल्स का सवाल है तो उसने अभी तक अपने दोनों मैच गंवाये हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2HR2sHn
No comments:
Post a Comment