Sunday, March 31, 2019

जेट ने किया पर्याप्त पायलट होने का दावा

मुंबई : जेट एयरवेज ने शनिवार को कहा कि उसके पास विमानों के परिचालन के लिए वर्तमान में पर्याप्त पायलट हैं, हालांकि कंपनी ने पायलटों के एक वर्ग द्वारा प्रस्तावित सामूहिक अवकाश को टालने की कोशिश की है। एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को परिचालन प्रभवित नहीं होगी। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमने पायलटों के एक वर्ग द्वारा भेजी गई एडवायजरी पर गौर किया है।

हमारी उनसे बातचीत चल रही है और हम उनसे पूरी मदद की आशा करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके बकाये का भुगतान किया जाएगा। हालांकि मार्च में वित्त वर्ष की समाप्ति को लेकर विलंब हुआ है, खासतौर से सप्ताहांत होने के कारण और दिक्कत आई है और इसमें कुछ दिन और विलंब हो सकता है, लेकिन प्रत्येक को भुगतान किया जाएगा।

अधिकारी के अनुसार, एयरलाइन के पास वर्तमान में उसके परिचालन के लिए पर्याप्त पायलट हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास अपने बेड़े के संचालन के लिए पायलटों की अन्य श्रेणियां हैं। सोमवार को संचालन पर प्रभावित नहीं होने वाला है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि वह पायलटों और इंजीनियरों समेत अपने कर्मचारियों के दायित्वों के प्रति वचनबद्ध है। जेट एयरवेज ने बयान में कहा कि बोर्ड और हमारे कर्जदाता मजबूत कारोबार योजना की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, जिससे एयरलाइन का संचालन बहाल होगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2I17vUZ

No comments:

Post a Comment