Sunday, March 31, 2019

जनरल हुड्डा ने राहुल गांधी को सौंपी राष्ट्रीय सुरक्षा पर रिपोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा के नेतृत्व में गठित विशेषज्ञों की समिति ने उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा तथा उनकी टीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की है और यह रिपोर्ट आज मुझे सौंप दी गई है।

इस रिपोर्ट पर पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर व्यापक स्तर पर विचार किया जाएगा। मैं उनको तथा उनकी टीम को इस प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही एक चित्र भी पोस्ट किया है जिसमें जनरल हुड्डा उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंप रहे हैं।

पार्टी ने कुछ समय पहले जनरल हुड्डा के नेतृत्व में इस समिति का गठन किया था। जनरल हुड्डा ने 2016 में सीमा पर जाकर किए गए सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी। सेवानिवृत्त होने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा पर रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा था। इस रिपोर्ट की कुछ सिफारिशों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल किया जा सकता है।

जनरल हुड्डा के सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर बोले राहुल- मोदी ने राजनीतिक लाभ के लिए किया सेना का इस्तेमाल



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FHMH20

No comments:

Post a Comment