Sunday, March 31, 2019

बंगाली समाज बोला, फिर एक बार मोदी सरकार

नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को प्रदेश कार्यालय पर फिर एक बार मोदी सरकार और मोदी है तो मुमकिन है के शंखनाद स्वर के बीच बंगाली समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया। सैकड़ों बंगाली समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने का विजय संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, महामंत्री राजेश भाटिया और श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास के संयोजक अनिर्बान गांगूली भी उपस्थित रहे।

उपस्थित बंगाली समाज को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा का बंगाल से बहुत बड़ा रिश्ता है। भाजपा की स्थापना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। बंगाल अपनी राष्ट्रवादी सोच-विचार के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल देश के विकास की मुख्यधारा से पिछड़ रहा है क्योंकि वर्षों तक यहां कभी कम्यूनिस्टों ने राज किया और फिर उसके बाद टीएमसी ने बंगाल की ऐसी दुर्दशा कर डाली। उन्होंने कहा कि बंगाल के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने का काम कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी ने किया है। इस कारण भाजपा को बंगाल के समग्र विकास की लड़ाई के लिए आगे आना पड़ रहा है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पूरा देश आज वंदे मातरम् का सम्मान करता है। ऐसे ओजस्वी गीत को लिखने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी बंगाली थे। बंगाल सुभाष चन्द्र बोस, गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर और विवेकानन्द की तपोभूमि है। आज उसी बंगाल में भय का माहौल है। वहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुंडागर्दी की जाती है और ऐसे अपराधियों को सरकार संरक्षण देती है। ममता सरकार मोहर्रम के लिए आर्थिक सहायता के साथ सुरक्षा मुहैया कराती है।

वहीं पक्षपात कर दुर्गा पूजा करने से लोगों को रोका जाता है। उन्होंने आगे कहा कि केवल दिल्ली और बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना के लाभ से केजरीवाल और ममता बनर्जी की सरकार ने वंचित किया है। वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि बंगाली समाज बहुत पराक्रमी है और देश को स्वतंत्रता दिलाने से लेकर देश के विकास में बंगाली समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को दोबारा से मोदी सरकार बनवाने का संकल्प दिलाया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2uE2jia

No comments:

Post a Comment