बीते गुरुवार को आईपीएल 2019 का सातवां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला गया जिसमें आरसीबी को एमआई ने आखिरी गेंद पर 6 रन से हरा दिया। दरअसल आखिरी ओवर लसिथ मलिंगा कर रहे थे जिसकी आखिरी गेंद पर आरसीबी को 7 रन चाहिए थे और उस समय क्रीज पर शिवम दुबे थे जो उस गेंद पर बड़ा हिट लगाने में असफल रहे थे।
इस मैच के बाद जहां मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी मैच जीतने का जश्न मना रहे थे तो वहीं आरसीबी की पूरी टीम के खिलाड़ी अपनी हार को स्वीकार कर रही थी। रिप्ले में जब मलिंगा की इस गेंद को दोबारा से दिखाया गया तो उसमें यह दिखाई दिया कि मलिंगा का पैर क्रीज से बहुत बाहर था और नियमों के हिसाब से यह गेंद नो-बॉल थी। अंपायर को यह दिखाई नहीं दिया जिसके बाद कप्तान विराट कोहली को अंपायर्स के इस फैसले पर बहुत गुस्सा आ रहा था।
विराट कोहली ने मैच रेफरी पर निकाला गुस्सा
टाइम्स नाउ की एक खबर के अनुसार विराट कोहली ने जब इस दृश्य को देखा तो उसके बाद वह तुरंत मैच रेफरी के पास गए और उन्हें कमरे में जाकर बहुत खरी-खोटी सुनाई थी। हालांकि, मैच रेफरी के कमरे में कोहली के जाने का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि उस समय तक बल्लेबाज क्रीज से बाहर आ चुके थे और मैच भी खत्म हो गया था जिसकी वजह से यह पूरा फैसला मुंबई के तरफ चला गया।
बता दें कि अगर अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल दिया होता तो आरसीबी को फ्री हिट मिलती जिसके बाद स्ट्राइक पर आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आते और वह इस मैैच बहुत अच्छी लय में थे। अगर ऐसा होता तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह मैच जीतने की संभावनाएं भी और बढ़ सकती थीं।
मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, हम आईपीएल के स्तर पर खेल रहे हैं, यह कोई क्लब क्रिकेट नहीं है। अंपायरों की आंखें खुली होनी चाहिए, यह बड़ी नो-बॉल थी। आखिरी गेंद पर यह निराशाजनक फैसला था। अगर इस तरह के फैसले आते हैं तो मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है। अंपायर को वहां अधिक चौकना और सजग रहना चाहिए था।
रोहित ने भी अंपायरिंग पर उठाए गंभीर सवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी के एलीट पैनल में रवि कई सालों से एकमात्र ही भारतीय अंपायर हैं। इतना ही नहीं रोहित ने भी मैच के दौरान अंपायरिंग के स्तर की काफी आलोचना की है।
रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा, इमानदारी से कहूं तो मुझे मैदान से बाहर जाने के बाद पता चला कि वो एक नो बाल थी। ऐसी गलतियां खेल के लिए अच्छी नहीं हैं। जीतना और हारना मायने नहीं रखता। यह (गलती) क्रिकेट के खेल के लिए अच्छा नहीं है। रोहित शर्मा ने दूसरे अंपायर सी नंदन पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने 19वें ओवर में उनकी टीम के खिलाफ उन्होंने भी एक गलत फैसला लिया था।
IPL 2019: विराट कोहली मलिंगा के ‘नो बॉल विवाद’ के बाद अंपायर पर भड़के, लोगों ने भी निकाली भड़ास
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Um6BJj
No comments:
Post a Comment