Sunday, March 31, 2019

बेहड़ का सवाल- बाजार में लाठीचार्ज क्यों किया?

रुद्रपुर : पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में अनेक आंदोलन देखे, लेकिन कल जिस तरह से पुलिस ने एक समाज के लोगों को गालियां दी वह उन्होंने कभी नहीं सुनीं। कहा कि पहले भी लोगों के कैशों पर हाथ डाला गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि पुलिस ने जिस तरह बाजार में जाकर लाठियां बरसाई इसकी इजाजत पुलिस को किसने दी। पुलिस निरंकुश होती जा रही है। कहा कि सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है। अफसरशाही पूरी तरह से हावी है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिस अफसर गुरुद्वारे तक फोर्स लेकर आए, उससे क्या साबित करना चाहते थे। एसपी क्राइम ने जो कुछ किया वह गलत था और यह अच्छे संकेत नहीं हैं। आचार संहिता की आड़ में पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती। श्री बेहड़ ने बताया कि उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ता अमनदीप ने फोन करके सूचना दी थी कि पुलिस बाजार में लोगों को पीट रही है, जिस पर वह मौके पर पहुंचे। उस वक्त पुलिस आपा खो चुकी थी।

जो लोग इधर-उधर छिप गए थे वह उनके पहुंचने पर आए और पुलिस की ज्यादती की शिकायत की। उधर, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान रामसिंह बेदी ने ट्रक चालक से पुलिस व सीपीयू द्वारा की गई अभद्रता की निंदा करते हुए कहा कि यदि समाज के गणमान्य लोगों ने सूझबूझ का परिचय न दिया होता तो सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता था।

उन्होंने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि ट्रक चालक ने कोई अपराध किया था तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने धार्मिक आधार पर अभद्रता की जो निंदनीय है। उन्होंने सिख संगत से अपील की कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सामाजिक भाईचारे का परिचय दें।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FEIRXx

No comments:

Post a Comment