हैदराबाद : विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बार फिर आईपीएल में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है और टीम रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार का गतिरोध तोड़ने के इरादे से उतरेगी। बेंगलुरु को आईपीएल 12 के उद्घाटन मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मात्र 70 रन पर आउट होकर हार का सामना करना पड़ा था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हालांकि अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन उसे आखिरी ओवर में छह रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। यदि इस मैच की आखिरी गेंद पर नो बॉल को अंपायर देख लेते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।
विराट ने मैच के बाद अंपायरिंग को लेकर नाराजगी भी जताई थी। दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम पहली हार के बाद जीत की पटरी पर लौट आयी है और बॉल टेंपरिंग के लिए लगे 12 महीने के प्रतिबन्ध से बाहर निकलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तो जैसे गेंदबाजों पर अपना गुस्सा निकलने में लगे हुए हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2CNt6Nh
No comments:
Post a Comment