Sunday, December 30, 2018

राज्यसभा में भी जल्द पास हो तीन तलाक विधेयक : आजमी

लोकसभा में तीन तलाक विधेयक की मंजूरी मिलने का स्वागत करते हुये मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा है कि कुरआन और हदीस के खिलाफ इस परम्परा पर अविलंब रोक लगाये जाने की जरूरत है। मंच की संयोजक डा. शबाना आजमी के नेतृत्व में बड़ तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने रविवार को यहां विधेयक के समर्थन में जीपीओ पार्क में प्रदर्शन किया और राज्यसभा में विधेयक के जल्द पारित होने की मांग की।

 डा. आजमी ने कहा ‘‘ तीन तलाक कुरआन और हदीस के खिलाफ है। हम इस कुरीति को खत्म करने के लिये केन्द, सरकार और लोकसभा के सांसदों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। मुस्लिम महिलायें उम्मीद करती हैं कि लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी यह विधेयक बहुमत से पारित होगा। ’’ उन्होने कहा कि यदि यह बिल राज्यसभा में भी इसी तरह पारित होता है तो तलाक के नाम पर अत्याचार सहने वाली मुस्लिम महिलाओं का जीवन बरबादी से बच जायेगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2CHK8gl

No comments:

Post a Comment