हरिद्वार : हरिद्वार में राष्ट्रीय हिंदू मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शंकर आश्रम चौक के पास एकत्रित होकर फिल्म केदारनाथ के प्रसारण पर बैन लगाने की मांग करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने प्रसारण होने पर टाकिजों में तोड़फोड़ सहित उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय हिंदू मंच के अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय हिंदू मंच पिछले 15 दिनों से फिल्म केदारनाथ के प्रसारण पर बैन लगाने की मांग कर रहा है। मांग की गयी है कि फिल्म केदारनाथ पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाया जाए, क्योंकि भगवान केदारनाथ के नाम पर जो फिल्म बनायी गयी है उसमें अश्लीलता परोसी गयी है।
केदारनाथ में सन् 2013 में आपदा आयी थी, जिस पर इन लोगों द्वारा फिल्म बनाने की इजाजत पुरोहित समाज से की गयी थी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राष्ट्रीय हिंदू मंच इस फिल्म के प्रसारण पर तत्काल बैन लगाने की मांग उत्तराखण्ड सरकार के साथ-साथ मध्यप्रदेश, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, हिमाचल, पंजाब, झारखण्ड, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में भी करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसके बावजूद भी इस फिल्म पर बैन नहीं लगा तो हिंदू रक्षक दल सड़कों पर उतरकर कड़ी प्रतिज्ञा लेते हुुए इसका पुरजोर विरोध करेगा और जरूरत पड़ी तो टाकिज को भी नुकसान पहुंचाने से पीछे नहीं हटेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन सहित सरकार की होगी। इस मौके पर सैकड़ों राष्ट्रीय हिंदू मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूरी फिल्म में अश्लीलता परोसी गयी… उन्होंने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्य और रोषपूर्ण बात यह है कि इस फिल्म में आपदा तो सिर्फ 20 प्रतिशत ही दिखायी गयी है बाकी पूरी फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा देते हुए अश्लीलता परोसी गयी है। अश्लील दृश्य से भरी इस फिल्म का उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में प्रसारण बंद होना चाहिए और ऐसी फिल्म परिवार के साथ देखी नहीं जा सकती।
जिस फिल्म का नाम भगवान केदारनाथ के नाम पर रखा गया है और भगवान केदारनाथ के नाम पर रखी गयी फिल्म में आपदा संबंधित दृश्य न होकर लव जिहाद को बढ़ावा देते हुए उसमें अश्लील और आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
– संजय चौहान
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2zvsNVK
No comments:
Post a Comment