कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है और यहां सरकार अपराधियों के साथ है। श्री सिंह ने रविवार को यहां‘ यूनीवार्ता‘ से बातचीत करते हुये जिस तरह से उत्तर प्रदेश में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है और भीड़ की हिंसा की शिकार हो रही है। यह लक्षण ठीक नहीं हैं।
बुलन्दशहर में जिन लोगों ने अपराध किया, वे अभीतक पकड़ नहीं गये और वे टीवी पर बयान दे रहे हैं। सरकार उनकों पकड़ने में नहीं गोकशी करने वालों को पकड़ने में लगी है। इस तरह से प्रदेश में पुलिस का मनोबल गिराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था पर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है कि यह कैसे सुधरे।
योगी सरकार ने बुलन्दशहर की घटना से सबक नहीं लिया और गाजीपुर में कल शाम भीड़ ने पुलिस पर हमला कर एक सिपाही को मार डाला। कानून व्यवस्था सरकार के हाथ से निकलती जा रही है।
श्री सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार इवैन्ट मैनेजमैंन्ट कम्पनी बनकर रह गई है। यह सरकार केवल एक प्रचार माध्यम बनकर कार्य कर रही है। आजकल यह सरकार केवल कुंभ को लेकर प्रचार प्रसार में लगी है। यह सरकार केवल कुछ योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जनता को दिखाने का प्रयास करती है,कि वह जनता के लिये काम कर रही है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2GMNSRw
No comments:
Post a Comment