Monday, December 31, 2018

नए साल में आसन के निकट नहीं आएं सदस्य : सुमित्रा महाजन 

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को सदस्यों से अपील की कि वे नए साल में उनके आसन के निकट आकर हंगामा नहीं करें और नियमों के मुताबिक व्यवहार करें। अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने से कुछ देर पहले विभिन्न मुद्दों पर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि वे अपने स्थान पर जाएं।

सुमित्रा महाजन ने कहा कि आप लोगों से आग्रह करती हूं कि आप लोग नियमों के अनुसार व्यवहार करें और आसन के निकट नहीं आएं।उन्होंने कहा कि आज 31 दिसंबर है और आसन के निकट आने का यह आपका आखिर दिन होना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने यह अपील उस वक्त की है जब इस सत्र की शुरुआत से ही राफेल विमान सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की कांग्रेस सदस्यों की मांग सहित अलग-अलग मुद्दों पर अन्नाद्रमुक एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्य हंगामा कर रहे हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2EVUwm5

इमरान सरकार की गलत नीतियों के कारण लोग परेशान : बिलावल

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सिंध प्रांत को लेकर की गयी टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि सिंध के लोग इमरान सरकार की गलत नीतियों के कारण रो रहे हैं।

पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्री भुट्टो जरदारी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण सिंध के लोग दुखी हैं और वे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को गिरा देंगे उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को धनशोधन के मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ बड़ पैमाने पर कार्रवाई की घोषणा की थी।

श्री खान ने बिना किसी का नाम लिये कहा था कि अभी कार्रवाई शुरू भी नहीं हुई है लेकिन सिंध से रोने की आवात्रें आ रही हैं। पीपीपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘ हां बिलकुल सिंध से जोर-जोर से रोने की आवात्रें आ रही हैं। गैस के सबसे बड़ उत्पादक होने के बावजूद सिंध को गैस नहीं मिल रही है।’’ उन्होंने कहा कि गैस, बिजली और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के कारण पूरे पाकिस्तान से लोगों की चीखें निकल रही हैं।

 



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2TjBFoV

ये राशि वाली लड़कियां अपने पति से करती हैं हद से ज्यादा प्यार, निभाती हैं जिंदगी भर साथ

हर लड़के का यह सपना होता है कि उसके जीवन में सबसे पहले पैसा, घर और नौकरी आए फिर उसके बाद वह चाहता है कि अब वह लड़की आए जो उसे सबसे ज्यादा प्यार करे और उसका सुख-दुख में साथ दे। वैसे तो हर लड़की अपने जीवनसाथी से बहुत प्यार करती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी लड़कियां होती हैं जो अपनी पति या फिर अपने पार्टनर से बहुत ही ज्यादा प्यार करती हैं।

वह लड़कियां इतना प्यार करती हैं कि दूसरा इतना प्यार करने केबारे में सोच भी ना सके। वैसे तो दुनिया के हर लड़के का यह सपना होता है कि उसकी जीवनसाथी उसका जिंदगी भर ख्याल रखे और साथ ही उसके मन की बातें बिना उसके बोले पहले ही जान लें।

अक्सर देखा गया है कि हर लड़के की चाहता होती है कि उसको ऐसी ही लड़की मिले या फिर उसकी जीवनसाथी बने लेकिन ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता है। मगर ऐसी लड़कियां जिनकी भी जिंदगी में आती हैं वह बहुत ही खुशनसीब लोग होते हैं। और वह ऐसी लड़कियों का साथ पाकर बहुत नसीब वाले बन जाते हैं।

आज हम आपको उन 3 राशि वाली लड़कियों के बारे में बताएंगे जो अपने पति या फिर पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और अपने जीवनसाथी का जिंदगी भर साथ निभाती हैं। जिस भी व्यक्ति को ऐसी लड़की का साथ मिलता है उन लड़कों का जीवन सफल बन जाता है। आज हम आपको इन्हीं राशि की लड़कियों के बारे में बताएंगे।

बहुत ज्यादा प्यार करती हैं इन राशि की लड़कियां

1. कुम्भ राशि

 

कुम्भ राशि वाली लड़कियों के बारे में यह कहा जाता है कि वह जिस भी इंसान से प्यार करती हैं या फिर जिससे भी इनकी शादी होती है वह अपने जीवनसाथी को सच्चे दिल से प्यार करती हैं और वह अपने जीवनसाथी को कभी भी धोखा नहीं देती हैं।

2. मिथुन राशि

मिथुन राशि वाली लड़कियों के बारे में ऐसा बोला जाता है कि वह अपने प्रेमी या फिर अपने पति के लिए किसी भी समय कुछ भी करने को तैयार रहती हैं और वह अपने जीवनसाथी की दिल से सेवा करती हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह लड़कियां अपने साथी का दिल कभी नहीं तोड़तीं हैं और ना ही कभी दुख पहुंचाने के बारे में सोचतीं हैं।

3. मीन राशि

मीन राशि वाली लड़कियों केबारे में बात करें तो वह हमेशा ही अपने पति को बहुत प्यार करती हैं और अपने पति की भगवान की तरह पूजा करती हैं। इतना ही नहीं यह लड़कियां अपने जीवनसाथी का कभी साथ नहीं छोड़ती हैं और हमेशा उनका हर कदम पर साथ निभाती हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2s3YAc5

News


Paper questions Trump bone spurs



But fails to prove 1968 draft deferment bogus

http://bit.ly/2EZuXl2

News


Are California's sanctuary laws to blame to Cpl. Ronil Singh's death? 'Fox & Friends' law enforcement panel weighs in



Ronil Singh's accused killer had two prior drunk driving arrests and gang ties, but under California law SB54, local authorities are banned from reporting that information to ICE; reaction from Chief Rich Buzby with the New Jersey State Association of Chiefs of Police, Denton County, Texas Sheriff Tracy Murphree and Frederick County, Maryland Sheriff Chuck Jenkins.

http://bit.ly/2EVWYsO

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन ने कहा- किसान कल्याण है कृषि नीति की मुख्य धुरी

उपज के उचित मूल्य दिलाने के लिए ज्यादातर फसलों के न्यूनतम समर्थन में डेढ़ से दोगुना तक की वृद्धि की गई है।

from Jagran Hindi News - news:national http://bit.ly/2EXweIi

Year Ender 2018: अमेरिका व पाक से लेकर इसरो के इन फैसलों पर 2019 में होगी नजर

वर्ष 2018 में अमेरिका ने वीजा नियम सख्त किया तो सबसे ज्यादा भारतीय प्रभावित हुए। पाक में सरकार बदली, लेकिन सुर नहीं। मीटू ने शर्मशार किया, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी व इसरो ने गर्व कराया।

from Jagran Hindi News - news:national http://bit.ly/2TkoHr0

News


Kevin Spacey’s bizarre video



Amid allegations, he plays fictional president.

http://bit.ly/2GXRCzE

कांग्रेस ‘‘भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है” : देवेंद्र फड़णवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को आरोप लगाया कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले की जांच से पता चलता है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में ‘‘आकंठ डूबी’’ है। दिल्ली की एक कोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले के संबंध में धनशोधन और बिचौलियों को रिश्वत देने के दावों को लेकर सुनवाई चल रही है।

कोर्ट ने शनिवार को कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में अपने वकीलों से मिलने पर कुछ पाबंदियां लगाई थीं क्योंकि एजेंसी ने कहा था कि वह वकीलों को चिट देकर पूछ रहा है कि ‘‘श्रीमती गांधी’’ से जुड़े सवालों का जवाब कैसे दिया जाए। एजेंसी ने कहा कि मिशेल ऐसा करके मिली विधिक पहुंच का दुरुपयोग कर रहा है।

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में चिदंबरम ने सरकार, ईडी, मीडिया की आलोचना की

फड़णवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इटली की जांच एजेंसियों द्वारा जांच की गई है और इसकी रिपोर्ट की ईडी की रिपोर्ट से भी पुष्टि हुई है। यहां तक कि क्रिश्चियन मिशेल ने स्पष्ट रूप से सोनिया गांधी का नाम लिया है और उनके बेटे राहुल गांधी की ओर इशारा किया है। इसलिए न केवल कांग्रेस बल्कि कई अन्य नेताओं की संलिप्तता का पता चला है।’’

Augusta Westland

उन्होंने कहा, ‘‘इससे भंडाफोड़ होता है कि वे (कांग्रेस और उसके नेता) भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित सवालों के जवाब देने होंगे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2QfhZ3u

News


Year in review: 2018 saw a shake-up for Congress, devastating Western wildfires and a remarkable rescue in Thailand



2018 was a year for the record books with major action on immigration, an historic summit in Singapore, a contentious Supreme Court confirmation and even a royal wedding. Fox News chief anchor Shepard Smith looks back at the events that shaped the last 12 months.

http://bit.ly/2VixwU0

News


Some pundits pushing impeachment



Are media liberals going too far?

http://bit.ly/2BQm9d2

हार्वर्ड में आइएएस टॉपर का कमाल : 170 में 171 अंक हासिल किए

कुछ प्रतिभाएं ऐसी होती हैं जो जिन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ करने के लिए सिर्फ मौके की तलाश होती है। IIT के पूर्व छात्र और 2002 बैच के IAS अधिकारी अंकुर गर्ग ने ऐसा कर दिखाया।

from Jagran Hindi News - news:national http://bit.ly/2VnJc7V

जायफल दिलाता है कई तरह की बीमारियों से निजात, जानकार उड़ जायेंगे होश

सर्दी हो या गर्मी मौसम में थोड़ा सा भी बदलाव आने की वजह से हर किसी को सर्दी और जुकाम जैसी छोटी बीमारी हो ही जाती है। जिसके बाद हर कोई सर्दी और जुकाम से बहुत परेशान हो जाता है और फिर वह डॉक्टर के पास दवाई लेने जाते हैं। वैसे तो यह इतनी बड़ी बीमारी भी नहीं है लेकिन जब वह समय पर ठीक नहीं होती है तो यह एक बड़ी परेशानी की तरह बन जाती है।

लेकिन शायद आप जानते होंगे कि सर्दी-जुकाम जैसी बीमारी का इलाज हमारे और आपके किचन में बहुत आसानी से मिल जाता है। सिर्फ सर्दी-जुकाम जैसी बीमारी का नहीं बल्कि और छोटी बीमारियों का इलाज भी हमारे किचन में मिल जाता है। आज हम आपको किचन की एक ऐसी ही छोटी सी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमारे बहुत काम की होती है।

हम जायफल की बात कर रहे हैं जो कि इंडोनेशिया और साउथ भारत में पाया जाता है। इसका स्वाद और सुगंध बहुत ही मीठा होता है। जायफल के बहुत सारे फायदे होते हैं जो हमारे किसी भी काम आते हैं।

आज हम आपको जायफल के कुछ खास फायदों के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

ये हैं जायफल के फायदे

1. जायफल का सेवन करने से पेट का पाचक रस बढ़ता है और भूख भी लगती है। जायफल पेट में आंतों में जाकर गैट वहां से कम करता है।

2. अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं तो उस पर जायफल के पाउडर में दही और शहद मिलाकर उसका पेस्ट अपने मुंह पर लगाएं उसके बाद आपके चेहरे पर झुर्रियां हट जाएंगी।

3. अगर आपकी किसी भी पुरानी चोट का निशान आज तक भी है तो उसपर जायफल में सरसों का तेल मिलाकर मालिश करें तो आपने वह निशान हट जाएंगे। लेकिन आपको उस जगह पर रोजाना उस तेल से मालिश करनी है। इसके अलावा आप इस पेस्ट को रोजाना सुबह खाली पेट भी एक चम्मच खाएंगे तो आपकी बवासीर की बीमारी खत्म हो जाएगी।

4. अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे और पिंपल हैं तो आप जायफल को घिस कर उसके अंदर पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रोजाना रात को चेहरे पर लगा कर सो जाएं फिर सुबह उठ कर चेहरा धो लें। इस पेस्ट को लगाने से आपके चेहरे पर दाग धब्बे और पिंपल हट जाएंगे।

5. जायफल के आठ-दस दाने लें और उन्हें देशी घी में अच्छे से सेंक लें फिर उन सबको पीसकर छान लें फिर उसके अंदर दो कप गेहूं का आटा मिला लें फिर से उसे घी में सेकें और उसमें शक्कर मिला लें।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2CJ6rSR

News


Double standard? Media hypocrisy over first lady fashion: Melania Trump mocked, Michelle Obama praised



From her shoes to her jackets, in 2018 the press had a field day mocking first lady Melania Trump for outfits they deemed problematic. Yet, the media can't stop fawning over Michelle Obama's fashion choices; reaction from The Daily Signal's Kelsey Harkness.

http://bit.ly/2CGXaut

मध्यप्रदेश : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया किसानों के मामले में हस्तक्षेप

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक किसान के कलेक्टर के पैरों में गिरकर गुहार लगाने का वीडियो सामने आने के बाद चर्चा में आए इस प्रकरण में क्षेत्रीय सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप के बाद उसकी समस्या का निराकरण हो गया है। यह मामला कोलारस क्षेत्र के रिनहाय गांव के किसान अजीता जाटव के खेत में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग से जुड़ था।

कल इस किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लग गया। किसान ने बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सभी प्रकार के शुल्क चुका दिए थे, इसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया था। परेशान होकर कृषक शिवपुरी कलेक्टर के पास अपना आवेदन लेकर दो दिन पहले पहुंचा था, लेकिन कलेक्टर पीड़ित किसान की व्यथा को सुने बगैर रवाना हो गयी थीं।

समाचार माध्यमों से इस घटना की जानकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंची और उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर को फोन पर किसान की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए थे। साथ में हिदायत दी थी कि किसानों की समस्याओं के प्रति वे संवेदनशील रहें। इसके बाद कल पीड़ित किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया और कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र यादव स्वयं किसान के खेत में पहुंचे और उन्होंने वहीं से ज्योतिरादित्य सिंधिया से किसान की फोन पर बात करवायी।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आज बताया कि इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना जिले के बमोरी क्षेत्र में एक किसान नागजी की आत्महत्या के मामले में भी गुना जिला कलेक्टर से चर्चा कर कहा कि वे स्वयं पीड़ति किसान के परिजनों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करें। पंकज चतुर्वेदी के अनुसार किसान के ऋण से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और किसानों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए कहा है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2SvMQe3

News


Sanctuary city debate reignited after a California police officer is murdered: Will lawmakers finally work together?



Obama administration alum Roger Fisk and conservative political analyst Ken Chase debate the best ways to fix the U.S. immigration system.

http://bit.ly/2LEFn9Y

News


What are Pres. Trump’s 2019 priorities?



RNC Spokesperson Kayleigh McEnany breaks down 2019 Trump political wish list.

http://bit.ly/2EYc3ei

भीम आर्मी की रैलियों को अनुमति का पुणे पुलिस को निर्देश देने से कोर्ट का इंकार

बंबई हाई कोर्ट ने पुणे में भीम आर्मी को जनसभाएं करने की अनुमति देने के लिए शहर पुलिस को आदेश देने से सोमवार को इंकार किया। न्यायमूर्ति सीवी भदांग की अवकाशकालीन पीठ ने पुणे पुलिस को भीम आर्मी के पुणे अध्यक्ष दत्ता पोल की याचिका के जवाब में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया।

भीमा आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को रविवार शाम को पुणे में एसएसपीएमएस कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित करना था लेकिन आयोजक जरूरी अनुमति हासिल करने में नाकाम रहे जिस वजह से इसे रद्द करना पड़ा। उनके समर्थकों ने शनिवार को आरोप लगाया था कि आजाद को मुंबई के होटल में ‘हिरासत’ में रखा गया है। इस आरोप का पुलिस ने खंडन किया है।

तेज तर्रार दलित नेता को सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों के साथ बातचीत करनी थी, मगर विश्वविद्यालय अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम के लिए इजाजत नहीं दी गई है। पोल ने अपनी याचिका में कोर्ट से उन्हें जनसभा आयोजित करने के लिए पुणे पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया।

याचिका के मुताबिक, भीमा आर्मी ने शहर में 30 और 31 दिसंबर को जनसभाओं की इजाजत मांगने के लिए पुणे पुलिस को कई आवेदन दिए थे। पोल के वकील नितिन सतपुते ने कहा, ‘‘ हालांकि, आज तक पुलिस ने इसका जवाब नहीं दिया। हमें बाद में, मीडिया से पता चला कि हमारे आवेदनों को खारिज कर दिया गया है। इसलिए, यह याचिका दायर की गई है और हमें जनसभा करने की अनुमति देने के लिए पुणे पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।’’

याचिका में दावा किया गया कि आजाद और भीम आर्मी के मुंबई इकाई प्रमुख अशोक कांबली को मुंबई पुलिस ने नजरबंद कर दिया है ताकि वह पुणे नहीं जा पाएं। पुणे पुलिस की ओर से पेश वकील ने न्यायमूर्ति भदांग को सोमवार को बताया कि आजाद को कभी भी न हिरासत में लिया गया और ना ही नजरबंद किया गया। हाई कोर्ट ने कोई भी अंतरिम आदेश देने से इनकार करते हुए पुलिस को हलफनामा दायर करने को कहा। इसके अलावा याचिका पर सुनवाई की तारीख चार जनवरी तय कर दी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2F03leO

पंजाब, हरयाणा और हिमाचल में कुछ ऐसा रहा ठंड का प्रकोप

हिमाचल प्रदेश में लोगों को सोमवार को शीत लहर के मामूली रूप से घटने और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से राहत मिली। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने सोमवार को बताया कि शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर और आदिवासी बहुल किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति जिलों समेत राज्य के उच्च और मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में एक और दो जनवरी को बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने बताया कि केलांग राज्य का सबसे सर्द दिन रहा जहां रविवार शाम साढ़े पांच बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया। सिंह ने बताया कि किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुल्लू जिले के मनाली में तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि शिमला में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस और डलहौजी में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान

राजस्थान के चूरू, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर जिलों में शीतलहर का प्रकोप और कड़ाके की सर्दी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सीकर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 3.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तोड़गढ़ में 3.9 डिग्री सेल्सियस, ऐरनपुरा रोड में 4.0 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 4.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक :उदयपुर: में 5.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5.4 डिग्री सेल्सियस और राजधानी जयपुर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 6.0 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 9.8 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीतलहर और पाला पड़ने की संभावना जताई है।

पंजाब

इतना ही नहीं पंजाब और हरियाणा में सोमवार को शीतलहर जारी रही। पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटियाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री तथा हलवाड़ा में यह दो डिग्री दर्ज किया गया। पठानकोट में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री और फरीदकोट में यह तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हरियाणा

हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान, सामान्य से पांच डिग्री कम, 1.8 डिग्री दर्ज किया गया । करनाल में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम, चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नारनौल तथा रोहतक में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया। अंबाला में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री और भिवानी में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री तथा सिरसा में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिसार, करनाल, भिवानी, सिरसा, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर और गुरदासपुर सहित कुछ जगहों पर आज सुबह कोहरे की वजह से दृश्यता क्षीण रही ।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2F1qkGQ

तीन तलाक विधेयक को प्रवर समिति को भेजने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सरकार तैयार : विजय गोयल

संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाने की सरकार की पहल को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2018 को प्रवर समिति के पास भेजने के विपक्ष के प्रस्ताव पर भी चर्चा कराने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष की मंशा इस विधेयक को टालना है जिससे मुस्लिम महिलाओं को न्याय नहीं मिल सके।

विजय गोयल ने सोमवार को राज्यसभा में सरकार द्वारा चर्चा के लिए पेश किए गए तीन तलाक संबंधी विधेयक पर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन में चर्चा नहीं हो पाने की आलोचना करते हुए कहा कि तीन तलाक को प्रतिबंधित करने से जुड़ा यह विधेयक प्रवर समिति के पास भेजने की विपक्ष की मांग अनुचित है। हालांकि सरकार इस विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने के प्रस्ताव पर भी चर्चा के लिए तैयार है।

इस मांग पर उच्च सदन में शोर शराबे के कारण सदन की बैठक स्थगित होने के बाद विजय गोयल ने संवाददाताओं से कहा ‘‘विधेयक को प्रवर समिति के सुपुर्द करने की मांग का मकसद इसे टालना मात्र है। क्योंकि पिछले सत्र में जो तीन संशोधन सुझाये गए थे उन्हें सरकार ने मान लिया है। इन संशोधनों पर लोकसभा में भी पहले चर्चा हो चुकी है।’’

विजय गोयल ने कहा कि विधेयक पर चर्चा से बचने और इसे कानून बनाने से टालने के लिए विपक्ष यह बाधायें उत्पन्न कर रहा है। जिससे मुस्लिम महिलाओं को न्याय न मिल सके। इस विधेयक के विरोध में सत्तापक्ष के घटक दल जदयू के भी शामिल होने के सवाल पर गोयल ने कहा ‘‘कोई किसी कारण से सदन में नहीं है, यह अलग बात है लेकिन विधेयक पर चर्चा और मतदान के समय सरकार के सभी घटक दल सदन में साथ होंगे।’’

सत्तापक्ष द्वारा अन्नाद्रमुक से मिलीभगत कर सदन की बैठक नहीं चलने देने के विपक्ष के आरोप को गलत बताते हुए गोयल ने कहा कि इस विधेयक को प्रवर समिति के समक्ष भेजने से जुड़े विपक्ष के प्रस्ताव पर अन्नाद्रमुक के सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। इसलिये मिलीभगत का आरोप व्यर्थ है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2ThUCsb

सीबीआई में लड़ाई से लेकर आधार की अनिवार्यता तक कई वजहों से याद रहेगा 2018

वर्ष 2018 कई तरह की घटनाओं के लिए याद रहेगा। जांच एजेंसी सीबीआई प्रमुखों लड़ाई और मीटू के आरोपों का शोर जाते हुए साल में सुना जाता रहा।

from Jagran Hindi News - news:national http://bit.ly/2AoTaNE

प्रियंका-निक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर मचा रही कोहराम, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी को हुए सिर्फ दो दिन बाद पूरा एक महीना हो जाएगा। ऐसे में यह नवविवाहित कपल जिंदगी के हर एक पल की खुशियां बांट रहे हैं। हाल ही में दोनों की एक तस्वीर सामने आयी है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर…

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों में अपना हनीमून एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं। यह फोटो खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस दौरान दोनों खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है कि पहाड़ों में खुशियां।

प्रियंका-निक इन दिनों स्विट्जरलैंड में अपना हनीमून मना रहे हैं। प्रियंका और निक की इस फोटो पर लाखों लाइक आ चुके हैं। फोटो में प्रियंका चोपड़ा ने सफेद रंग की जैकेट और वूलन कैप लगाई हुई दिखाई दे रही हैं। तो वहीं उनके पति निक जोनस नीले रंग की जैकेट के साथ कैप पहने और चश्मा लगाए दिख रहे हैं।

निक और प्रियंका इन लम्हों को जबरदस्त तरीके से एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रियंका का हर एक तस्वीर में कुछ अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। सूर्य की बिखरती किरणों के बीच प्रियंका के चेहरे का एक्सप्रेशन बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है।

निक जोनास भी इस दौरान बेहद खुश दिखाई दिए और इन खूबसूरत वादियों के साथ मस्ती करते दिखे। बता दें कि घूमने के साथ-साथ प्रियंका और निक ने खूब फोटोग्राफी भी की है

और कुछ फोटोज उनके फैंस शेयर कर रहे हैं। वहीं शादी के बाद प्रियंका और निक ने यह पहला क्रिसमस और नया साल का मौका है।

ये भी पढें:मशहूर बॉलीवुड सितारों के कुछ ऐसे फोबिया जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2Suu2vU

तीन तलाक विधेयक मुस्लिम महिलाओं के लिए और दिक्कतें पैदा करेगा : महबूबा

जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि तीन तलाक विधेयक मुस्लिम महिलाओं के लिए और दिक्कतें पैदा करेगा क्योंकि यह मुसलमानों के पारिवारिक ढांचे में समस्याएं खड़ी करेगा। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चूंकि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर टूटी हुई शादी की समस्या का सामना किया है, ऐसे में वह सोच रही थीं कि यह बहुत जरूरी है कि उन्हें इस मुद्दे पर बोलना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘शादी टूटने की समस्या से गुजर चुकी एक मुस्लिम महिला होने के नाते मैंने सोचा कि मुझे तीन तलाक विधेयक पर बोलना चाहिए।’ मुफ्ती ने कहा, ‘अपने पति से अलग होने के बाद महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या अपने बच्चों को बड़ा करने की होती है।’

triple talaq

उन्होंने कहा, ‘तीन तलाक विधेयक लाकर भाजपा ने हमारे घरों में प्रवेश किया है। यह हमारी पारिवारिक जिंदगी में समस्याएं पैदा करेगा और इससे महिलाओं व पुरुषों के लिए आर्थिक रूप से और दिक्कतें पैदा होंगी।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं शादी टूटने की समस्या से गुजर चुकी हूं और मुझे लगता है कि शादी टूटने के बाद महिलाओं को आर्थिक रूप से सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है।’

महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर भारत को धर्म और संप्रदाय के आधार पर बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘यह विधेयक मांस और चमड़े उद्योगों पर प्रतिबंध के बाद मुसलमानों पर दूसरा हमला है।’ मुफ्ती ने कहा, ‘जब हम मुसलमानों के लिए आरक्षण की बात करते हैं तो भाजपा धार्मिक आधार पर उसे खारिज कर देती है। लेकिन, जब बात इस तरह के कानून की आती है तो वे संसद की तरफ भागते हैं।’ उन्होंने इस मुद्दे पर आम सहमति का आह्वान किया और कहा कि मुसलमान हमेशा कानून को मानने वाले रहे हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2Vm5dE4

कारोबारी की जेल ले जाकर पिटाई करने के मामले में उप्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

लखनऊ : माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के पुत्र और उसके साथियों द्वारा लखनऊ के एक रियल इस्टेट कारोबारी का कथित तौर पर अपहरण कर देवरिया जेल ले जाकर पिटाई किये जाने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक (कारागार) से रिपोर्ट तलब की है।

गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार ने रविवार की रात जारी एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को कथित रूप से अगवा करके उसे देवरिया जेल ले जाने, वहां बंद माफिया अतीक अहमद, उसके बेटे उमर तथा गुर्गों द्वारा बुरी तरह पीटे जाने और स्टाम्प पेपर पर जबरन दस्तखत कराये जाने के मामले में सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक (कारागार) से रिपोर्ट मांगी है, ताकि देवरिया जेल प्रशासन पर जवाबदेही तय की जा सके।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। चार नामजद अभियुक्तों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है उल्लेखनीय है कि कारोबारी मोहित जायसवाल द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के मुताबिक, गत 26 दिसम्बर को उसका अपहरण कर देवरिया जेल में लाया गया था। यहां अतीक की बैरक में उसके बेटे उमर तथा गुर्गों ने उसे बुरी तरह पीटा और करीब 45 करोड़ रुपए की संपत्ति हथियाने के लिए जबरन स्टांप पेपर पर दस्तखत करा लिए थे।

मामला सामने आते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। रविवार की रात साढ़े आठ बजे जिलाधिकारी अमित किशोर तथा पुलिस अधीक्षक एन कोलांची के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिकारियों तथा 500 सुरक्षाकर्मियों ने जेल में तलाशी अभियान चलाया। जेल में पीएसी तैनात की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान जेल के सीसीटीवी फुटेज मिटाये जाने की बात सामने आई थी।

उसके बाद जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राकेश पटेल के नेतृत्व में चार सदस्यीय समिति गठित की गयी थी। जांच टीम को आज शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की है। जेल में हुई घटना के साथ ही छापेमारी समेत अन्य बिंदुओ पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही इसे शासन को भेजा जाएगा। इस बीच, अतीक की पत्नी और उसकी बहन शहला उससे मिलने देवरिया जेल पहुंचीं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2QfpB66

भिखारी भी राजा बन सकता है केले के जड़ का ये खास उपाय करने से

कई ऐसी चीजें होती हैं हमारी साधारण सी जिंदगी में जो हमें बहुत सारे लाभ दिलाती हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है जब हम इन चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन यह सारी चीजें हमारे आयुर्वेद में भी बताई गई हैं।

आज हम आपको एक ऐसी ही चीज के बारे में बताएंगे जिसे आप बेकार समझ कर फेंक देते हैं लेकिन वह चीज आपके शरीर के लिए बहुत लाभदायक होती है।

बता दें कि हम केले के जड़ की बात कर रहे हैं जो बहुत ज्यादा लाभदायक होती है। आप सब केले का सवेन तो करते ही हैं लेकिन कभी भी अपने इसकी जड़ों के बारे में नहीं सोचा होगा।

केले के पेड़ की जड़ें होती हैं बहुत लाभदायक

आयुर्वेद की कई दवाईयों में केले के जड़ का सेवन किया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि केले के जड़ों में राइजोम होता है। आज हम आपको केले के जड़ के खाने के फायदे बताएंगे जिन्हें जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केले के पेड़ का दूसरा प्रमुख भाग इसका जड़ होता है। जो यह आपके स्वास्थ्य केलिए बहुत लाभदायक होता है। हम आज आपको केले के जड़ का उपाय बताएंगे जो कि एक भिखारी को भी राजा बना सकता है।

शास्त्रों की मानें तो कुछ ऐसी वनस्पतियां होती हैं जिसे हम अपने पास श्रद्धा और विश्वास के साथ रखें तो हमें बहुत लाभ देते हैं। जब किसी व्यक्ति का भाग्य उसके साथ नहीं होता है तो वह इस उपाय का इस्तेमाल कर सकता है और उसे अवश्य सफलता मिलती है।

केले के पेड़ की जड़े खत्म करती है धन की समस्या

बता दें कि आज के समय में लोगों की दो सबसे बड़ी परेशानियां हैं एक धन की समस्या और दूसरी स्वास्थ्य है। लोग इस बात से परेशान होते हैं कि वह जो भी धन कमाते हैं वह बचने की बजाए सारा ही खर्च हो जाता है। इसके अलावा लोग इस बात से भी परेशान होते हैं कि कमाने के बाद भी उनके घर में उन्नति नहीं होती है।

इन सबके अलावा उनके जीवन में फिजूल खर्ची भी बढ़ जाती है और इतना ही नहीं उनका व्यापार भी बहुत मंदा चल रहा होता है जिसकी वजह से बिल्कुल अच्छी कमार्ई नहीं हो पाती है। इस वजह से वह लोगे बहुत परेशान हो जाते हैं।

इस दिन करना है ये उपाय

लेकिन हम आपको इन सारी परेशानियों को खत्म करने के लिए एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आपकी ये सारी परेशानियां जड़ से ही खत्म हो जाएंगी। यह उपाय गुरुवार के दिन होगा और इस उपाय के लिए आपको पीले कपड़े पहनने हैं और फिर केले के पेड़ के पास जाकर पीला कपड़ा अपने सिर पर या कंधे पर रखना है।

इस उपाय में सबसे बड़ी बात का यह ध्यान रखना है कि जब आप यह पूजा कर रहे होंगे तो आपको कोई बीच में ना टोके। अगर केले का पेड़ किसी के घर के अंदर है तो आप पहले ही इस पूजा के बारे में उसे बता सकते हैं। यह पूजा करते समय कोई आपको देखे और टोके नहीं यह पूजा आपको बिल्कुल चुपचाप तरीके से करनी है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2SvHj7h

दिल्ली : बुराड़ी में 11 लोगों की मौत, CBSE प्रश्न पत्र लीक, महिलाओं के विरुद्ध अपराध 2018 में छाए रहे

नई दिल्ली : बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत के रहस्य से पर्दा उठना, दिल्ली के मुख्य सचिव पर हमला मामले में आरोपपत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नामजद किया जाना, सीबीएसई बोर्ड प्रश्नपत्र लीक मामले को हल करना वर्ष 2018 में दिल्ली के कुछ अहम मामले रहे।

इस साल दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अपनी जांच पूरी की और उनके पति शशि थरुर पर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए एक अदालत में करीब 3000 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया। 17 जनवरी, 2017 को सुनंदा होटल के एक कमरे में मृत मिली थी तब से यह मामला सुर्खियों में रहा और पुलिस जांच को लेकर निशाने पर रही।

Sunanda-Pushkar

आप सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच असहज संबंध जारी रहा। पुलिस ने फरवरी में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हुए हमले में 11 आप विधायकों के साथ ही केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी आरोपपत्र में डाला। आप मंत्रियों ने इसे मोदी सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को परेशान करने का एक उदाहरण बताया।

जब नवंबर में एक व्यक्ति ने दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंक दिया तब सुरक्षा चूक को लेकर दिल्ली पुलिस एक बार फिर आप सरकार के निशाने पर आयी। दिल्ली विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर शहर को ‘राष्ट्रीय अपराध राजघानी’ बताया लेकिन तभी पुलिस ने यह कहते हुए उसे गलत बताया कि 2017 की तुलना में 2018 में हुए जघन्य अपराधों की संख्या अधिक रही।

उमर खालिद हमला मामला विशेष शाखा को सौंपा गया जिसने कहा कि गौरक्षकों ने अगस्त में उस पर हमला किया था। अपराध शाखा को उड़ान एटेंडडेंट आत्महत्या मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी। उसका परिवार मान रहा था कि स्थानीय पुलिस जांच के काम में पक्षपात कर रही है।

विशेष शाखा ने बिलाल अहमद कावा और अब्दुल सुभान कुरैशी जैसी कुछ बड़ी गिरफ्तारियां कीं। बिलाल पर 2000 में लाल किले पर हुए हमले में शामिल होने का संदेह है। अब्दुल 2008 में गुजरात में हुए सीरियल ब्लास्ट में वांछित था। दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में विशेष शाखा के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर राजेश भारती और उसके तीन साथी मारे गये। इस मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी घायल भी हुए।

बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत के मामले में मनोवैज्ञानिक अंत्य परीक्षण से सामने आया कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की बल्कि भगवान को संतुष्ट करने के अनुष्ठान में वे दुर्घटना के शिकार हुए। ऊना के एक शिक्षक द्वारा सीबीएसई की कक्षा बारहवीं के अर्थशास्त्र तथा कक्षा दसवीं के गणित के प्रश्नपत्र लीक करने से लाखों विद्यार्थियों का भाग्य दांव पर लग गया। पुलिस ने इस मामले को संभाला।

burari

महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते रहे और 30 नवंबर तक बलात्कार के 1983 मामले सामने आए। सुभाषनगर में महज आठ महीने की लड़की के साथ उनके रिश्तेदार द्वारा ही बलात्कार तथा गोल मार्किट में कक्षा दूसरी की छात्रा के साथ इलेक्ट्रिशियन द्वारा बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाएं सामने आईं।

जून में सेना के मेजर की पत्नी को एक साथी अफसर ने मार डाला क्योंकि वह उस पर आसक्त था। दिल्ली पुलिस के एक कर्मी के बेटे द्वारा एक महिला के साथ बुरी तरह मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर पुलिस आयुक्त को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2RmHiW5

सामने आया बुरकापाल हमले का वीडियो, नक्सलियों ने ऐसे दिया था घटना को अंजाम

24 अप्रैल 2017 को सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल के नजदीक नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था।

from Jagran Hindi News - news:national http://bit.ly/2LFkHPk

भारत को हार्डवेयर क्षमता में बदलाव करना होगा : ए एस किरण कुमार

एक शीर्ष अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने सोमवार को कहा कि अगर भारत ने अपनी हार्डवेयर उत्पादन क्षमता में बड़ा बदलाव नहीं किया तो वह अंतरराष्ट्रीय उपग्रह और रॉकेट के बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने से चूक जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने कहा कि देश के भीतर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों और संबंधित हार्डवेयर उत्पादन की क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि ऐसा हो सकता है कि यह प्रयास अपर्याप्त हों।

ए एस किरण कुमार ने प्रेट्र से बातचीत में कहा, ‘जब तक हम इस प्रकार के हार्डवेयर बनाने के लिए देश के भीतर क्षमता में तेजी से वृद्धि नहीं करते हैं, अंतरिक्ष गतिविधि में उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय अवसर में भूमिका निभाने की हमारी क्षमता सीमित हो जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘एक निश्चित तकनीक विकसित करने के बाद, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम वैश्विक बाजार के एक हिस्से पर कब्जा करने के लिए बड़े पैमाने पर ऐसा करने में सक्षम हैं या नहीं।’’

ए एस किरण कुमार ने 10,000 करोड़ रुपये की गगनयान परियोजना का जिक्र करते हुए कहा , कि इससे देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास को बहुत बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना के तहत 2022 तक कम से कम सात दिनों के लिए तीन सदस्यीय दल को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। कुमार ने कहा कि महत्वाकांक्षी उद्यम को साकार करने के रास्ते में कई चुनौतियां हैं। इससे भारत अंतरिक्ष में मानव को भेजने और वहां रखने की क्षमता वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।

पूर्व इसरो प्रमुख ए एस किरण कुमार  ने कहा, ‘आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि लॉन्च वाहन मानव रेटेड है, आपको लोगों (अंतरिक्ष यात्रियों) को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जो वाहन अंतरिक्ष में जा रहा है उसमें अंतरिक्ष में जीवित रहने के लिए आवश्यक पर्यावरण नियंत्रण है। इसलिए, यह सब एक बड़ी चुनौती है।’’ पहले से ही क्रायोजेनिक इंजन तकनीक का सफलतापूर्वक प्रदर्शन करने वाला इसरो मानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना के लिए आवश्यक कुछ महत्वपूर्ण तकनीकों पर काम कर रहा है, जिसे औपचारिक रूप से पिछले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2An7yFU

मध्य प्रदेश सरकार पाला पीड़ित किसानों के साथ : मुख्यमंत्री कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पाला प्रभावित किसानों को भरोसा दिलाया है कि राज्य सरकार उनके साथ है, किसान धैर्य रखें, दो जनवरी को पाला प्रभावित किसानों की स्थिति पर अफसरों की बैठक भोपाल में बुलाई गई है। राज्य में बीते दो दिनों में पाला पड़ने से बड़ी मात्रा में फसलों को नुकसान हुआ है। कई क्षेत्रों में तो किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं।

हर तरफ से आ रही फसल नुकसान की खबरों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर किसानों को मदद का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पाला प्रभावित सभी जिलों के आयुक्तों को ऐसी फसल के त्वरित सर्वे का निर्देश दिया गया है।

छिंदवाड़ा से वोट, प्यार लेकर पहुंचता हूं संसद में : कमलनाथ

ट्वीट के अनुसार, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फसलों पर पड़े विपरीत असर को संवेदनशीलता से लिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस विषय में विस्तार से जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने इस पर चिता व्यक्त करते हुए कहा है कि किसान भाई धैर्य रखें, सरकार आप के साथ है। एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री दो जनवरी को पाला प्रभावित फसल के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ भोपाल में बैठक करेंगे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2Ss0oY1

News


As 2018 comes to a close we take a look at a list of the president's accomplishments the media is not talking about



Trump Campaign Advisory Board member Madison Gesiotto highlights Trump’s biggest accomplishments of 2018.

http://bit.ly/2RtbvTi