Monday, October 1, 2018

पा‌किस्तान का शां‌ति राग हुआ बेनकाब, इमरान के मंत्री ने किया हाफिज सईद के साथ मंच साझा

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान बार-बार ये दावा करते आ रहे हैं कि वो आतंकवाद के खिलाफ हैं और हिंदुस्तान के साथ शांति वार्ता स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन कुछ तस्वीरें एेसा बयान नहीं कर रही हैं और न ही उनके कारनामे एेसे लग रहे हैं कि वो हिंदुस्तान के साथ शांति वार्ता स्थापित करना चाहते हैं। जिस आतंकी हाफिज सईद ने मुंबई में आतंकी हमले करवाए, उसके साथ ही इमरान खान के एक मंत्री मंच सांझा करते हुए नजर आए।

इमरान कैबिनेट में मंत्री नूर-उल-हक कादरी रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आतंकी सरगना हाफिज सईद था। कादरी यहां पर हाफिज सईद के साथ मंच साझा करते हुए भी दिख रहे हैं। सामने आई तस्वीर में हाफिज सईद बीच में बैठा है, जबकि नूर-उल-हक कादरी सबसे दाईं ओर बैठे हैं।

आपको बता दें कि नूर-उल-हक कादरी पाकिस्तान सरकार में धार्मिक मामलों के मंत्री हैं। रविवार को इस्लामाबाद में सर्वदलीय बैठक हुई थी, जिसमें मंत्री और हाफिज सईद दोनों ही शामिल थे।

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की हकीकत को दुनिया के सामने रखा। महासभा को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंक को बढ़ावा देता है, दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकी उसकी सरजमीं पर मौजूद हैं। दुनिया के सामने इस तरह बेपर्दा होने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और अब इस बीच सरकार के एक मंत्री का मोस्ट वांटेड आतंकी के साथ मंच साझा करना बताता है कि पाकिस्तान किस तरह आतंकियों को अपने साथ लेकर चलता है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NWPbAL

No comments:

Post a Comment